ये फेमस एक्टर बेच रहा है चाय, कई सीरियल और फिल्मों में की एक्टिंग, जानिए कितना कमा रहा

Last Updated:
Business Success Story: प्रसिद्ध मराठी अभिनेता मयूर धुरी ने मुंबई के दादर में अपने पिता के चाय स्टॉल को ब्रांड बना दिया है. सालाना 5 लाख तक की आय होती है.
प्रसिद्ध मराठी अभिनेता मयूर धुरी मुंबई में बेच रहे हैं चाय
हाइलाइट्स
- मयूर धुरी ने मुंबई में चाय स्टॉल खोला.
- कोरोना के बावजूद मयूर ने व्यवसाय को सफलतापूर्वक बढ़ाया.
- अब मयूर का सालाना आय 5 लाख तक पहुंची.
मुंबई: कुछ कलाकार अपनी कला के साथ-साथ व्यावसायिक क्षेत्र (Business Area) में भी खुद को आजमाते रहते हैं. मुंबई के ऐसे ही एक मराठी कलाकार का अभिनय से बिजनेस तक का सफर कई लोगों के लिए प्रेरणादायी है. मयूर धुरी नाम के इस अभिनेता ने 1980 के दशक में अपने पिता द्वारा शुरू किए गए चाय के स्टॉल को अब एक प्रसिद्ध ब्रांड बना दिया है. इस बारे में मयूर ने लोकल18 से बात करते हुए जानकारी दी है.
दादर के कबूतरखाना के पास शिवसेना गली के कॉर्नर पर ‘वाह मराठी दादर स्पेशल चाय’ स्टॉल है. मयूर के पिता प्रकाश धुरी पहले चाय बेचते थे. पिता को बिजनेस करते देख मयूर को बचपन से ही बिजनेस में रुचि हो गई. वे बचपन से ही छोटे-छोटे बिजनेस करते थे, जैसे दिवाली में फराल बेचने का स्टॉल या मकर संक्रांति में पतंग बेचने का हंगामी बिजनेस, लेकिन पिता के निधन के बाद उन्होंने चाय के बिजनेस को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया.
अभिनय से बिजनेस की ओर
लोकल 18 से बात करते हुए मयूर ने बताया कि मयूर की शिक्षा बालमोहन स्कूल से हुई थी. विद्याताई पटवर्धन उनकी मार्गदर्शक थीं. मयूर ने कई नाटक, सीरियल और फिल्मों में अभिनय किया है. ‘लक्ष्य’ जैसी सीरियल में उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई और लोकप्रियता भी हासिल की,लेकिन मूल रूप से उनका रुझान बिजनेस की ओर था और मराठी लोगों को बिजनेस में उतरना चाहिए, इस एजेंडे के कारण उन्होंने बिजनेस शुरू किया.
ऐसे बनाया ब्रांड
1980 के दशक में मयूर के पिता ने दादर में चाय का स्टॉल शुरू किया था. शिवसेना नेता मनोहर जोशी ने इसका उद्घाटन किया था. पिता के बाद मयूर ने इस बिजनेस को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया. अपनी चाय को अलग बनाने के लिए उन्होंने विभिन्न चाय पाउडर पर शोध किया. कौन सा दूध इस्तेमाल करना है, चाय के लिए मसाला कौन सा होगा, इन सब पर बारीकी से ध्यान देकर मयूर ने चाय बनाकर बेचना शुरू किया.
3 साल UPSC की तैयारी, लेकिन रिजल्ट ने तोड़ दिए सपने… फिर एक स्टॉल ने बना दी पूरी पुणे में पहचान!
कोरोना का असर और फिर से शुरुआत
मयूर ने कोरोना से पहले ही चाय का बिजनेस शुरू किया था. तब उनकी आय सालाना लगभग 1 लाख तक जाती थी. इस मुनाफे से उन्होंने और 2 जगहों पर चाय का बिजनेस शुरू किया, लेकिन कोरोना का असर उन पर भी पड़ा और स्थिति बदल गई. लेकिन हार न मानते हुए मयूर ने फिर से जोरदार शुरुआत की और आज वे चाय के साथ-साथ अपने स्टॉल पर 44 और चीजें बेचते हैं. इससे उन्हें सालाना लगभग 5 लाख तक की आय होती है.
Source link