Now Jagadguru Raghav Devacharya is angry with the government | जगद्गुरु राघव देवाचार्य की सरकार से नाराज़गी: 6 दिन बाद भी आरोपी फरार, बोले- मुख्यमंत्री मौन, विधायक-सांसद ने भी नहीं दिखाई गंभीरता – Jabalpur News

संत राघव देवाचार्य ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।
करीब छह दिन पहले सोशल मीडिया पर जगदगुरु राघव देवाचार्य के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें जान से मारने और ‘तन से जुदा’ करने की धमकी दी गई थी। मामले में पुलिस ने अब तक केवल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस पर संत राघव देवाचार्य ने गहरी नाराजगी
.
उन्होंने कहा, “यह बेहद दुखद है कि संस्कारधानी जबलपुर में एक संत के खिलाफ इस तरह की धमकी खुलेआम दी जाती है और पुलिस अब तक सिर्फ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर शांत बैठ गई है। मैंने अपनी रिपोर्ट में 25 से ज्यादा नाम दिए थे, लेकिन कार्रवाई सिर्फ एक पर ही हुई।”
धमकी मिलने के बाद राघव देवाचार्य के अनुयायियों ने पुलिस से शिकायत की थी।
संत की नाराजगी को देखते हुए भाजपा महानगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, एएसपी आनंद कालड़ेगी, सीएसपी रितेश कुमार सहित अन्य भाजपा नेताओं ने उनसे मुलाकात की और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।
सीएम पर जताई नाराजगी, कहा-अब तक मौन
जगदगुरु ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पर भी नाराजगी जताते हुए कहा, “हिंदू संतों के खिलाफ इस तरह की बातें की जाती हैं, लेकिन मुख्यमंत्री अब तक मौन हैं। जबलपुर के जनप्रतिनिधियों – भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के विधायकों, यहां तक कि सांसद आशीष दुबे तक ने भी इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया।”

हिंदू संगठन आंदोलन करेगा आंदोलन
वहीं, हिंदू सेवा परिषद सहित कई हिंदू संगठन इस मामले को लेकर नाराज हैं। परिषद के जिला अध्यक्ष अतुल जैसवानी ने दो दिन पहले चेतावनी दी थी कि यदि 24 घंटे के भीतर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो शहर में उग्र आंदोलन किया जाएगा। इसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया, लेकिन अब संगठन 18 अप्रैल को जबलपुर में आंदोलन की तैयारी में हैं।
ये खबर भी पढ़ें…
जबलपुर के संत को ‘सिर तन से जुदा’ की धमकी:स्वामी राघव देवाचार्य ने FIR दर्ज कराई

जबलपुर में दिगंबर अखाड़े के जगदगुरु स्वामी राघव देवाचार्य को सोशल मीडिया पर सिर तन से जुदा करने की धमकी मिली है। स्वामी राघव देवाचार्य ने इसकी शिकायत मदनमहल थाना पुलिस से की है। राघव देवाचार्य ने पुलिस प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। पूरी खबर पढ़ें
Source link