Bhaskar Update – Narmada pipeline bursts again | भास्कर अपडेट – फिर फूटी नर्मदा पाइपलाइन: तड़के 5 बजे हरसूद में रेलवे ट्रैक किनारे फूटी; शहर में भयंकर जलसंकट – Khandwa News

हरसूद के पास रेलवे ट्रैक किनारे फूटी पाइपलाइन।
खंडवा में भयंकर जलसंकट के बीच नर्मदा की पाइपलाइन फिर से फूट गई हैं। घटना बुधवार तड़के 5 बजे की हैं। पाइपलाइन हरसूद क्षेत्र के सक्तापुर फाका के पास रेलवे ट्रैक किनारे फूटी हैं। शुरुआत में पानी की बौछार सड़क की ओर थी, लेकिन बाद में पानी का मूवमेंट रेलव
.
सुरक्षा के लिहाज से रेलवे की टीम पर मौके पर पहुंची। लेकिन उनका नगर निगम या विश्वा कंपनी के लोगों से संपर्क नहीं हो पाया। रेलवे ने दैनिक भास्कर टीम को सूचना दी। इस तरह भास्कर ने नगर निगम के अफसरों को नर्मदा पाइपलाइन फूटने की जानकारी देकर सप्लाई को बंद कराया।
इधर, नर्मदा पाइपलाइन फूटने की वजह से ही शहर में पिछले एक महीने से जलसंकट के हालात हैं। शहर में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची हुई है। अब फिर से लाइन फूटने की घटना ने झकझोर कर रख दिया हैं। हालात काबू से बाहर हो गए हैं। निगम प्रशासन हैं कि, नर्मदा की वैकल्पिक सुक्ता की पाइपलाइन से भी सप्लाई नहीं करवा रहे हैं।
Source link