अजब गजब

ट्रेनी से COO तक, कौन है आरती सुब्रमण्यम जो TCS में संभालेंगी अहम जिम्‍मेदारी

Last Updated:

TCS की COO बनने वाली पहली महिला आरती सुब्रमण्यम 1 मई से पद संभालेंगी. उन्होंने 1989 में TCS में करियर शुरू किया और टाटा समूह में कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स संभाले.

आरती सुब्रमण्‍यम को ‘मिस फिक्सइट’ कहा जाता है.

हाइलाइट्स

  • आरती सुब्रमण्यम TCS की पहली महिला COO बनेंगी.
  • 1989 में TCS में ग्रेजुएट ट्रेनी के रूप में करियर शुरू किया.
  • आरती को ‘मिस फिक्सइट’ कहा जाता है.

नई दिल्‍ली. देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा प्रदाता कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) का पद पहली बार किसी महिला को मिलने जा रहा है. आरती सुब्रमण्यम 1 मई से यह पद संभालेंगी. यह पहला मौका है जब किसी बड़ी घरेलू आईटी कंपनी में किसी महिला को इतना बड़ा दिया गया है. भारत के आईटी सेक्टर में शीर्ष स्तर पर कम ही महिलाएं पहुंची हैं. कुछ विदेशी आईटी कंपनियों की भारतीय शाखाओं का नेतृत्‍व जरूर महिलाओं को दिया गया है, लेकिन 30 अरब डॉलर से ज्यादा की कंपनी TCS में किसी महिला का सीओओ बनना ऐतिहासिक है. आरती सुब्रमण्‍यम ने 1989 में TCS में एक ग्रेजुएट ट्रेनी के रूप में करियर शुरू किया और अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर अब शीर्ष पद पर पहुंची हैं.

आरती सुब्रमण्‍यम को ‘मिस फिक्सइट’ कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने टाटा समूह में कई जटिल प्रोजेक्ट्स को सफलतापूर्वक संभाला. आरती अभी टाटा संस में चीफ डिजिटल ऑफिसर के रूप में कार्यरत हैं, जहां वे डिजिटल रणनीति, नवाचार और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम कर रही थीं. टीसीएस सीईओ के. कृतिवासन का कहना है कि आरती कंपनी के ढांचे और तकनीकी जरूरतों को गहराई से समझती हैं. उन्होंने टीसीएस और टाटा समूह दोनों में डिजिटल परिवर्तन लाने में उल्लेखनीय योगदान दिया है.

ये भी पढ़ें-  रायबरेली का लड़का निकला पक्का बिजनेसमैन, खड़ी कर दी 28 हजार करोड़ की कंपनी, विदेशों तक नाम

NIT  से की पढाई 
आरती सुब्रमण्‍यम ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), वारंगल (पहले इसे रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज कहा जाता था) से कंप्यूटर साइंस में बी.टेक की डिग्री हासिल की है. यह भारत के प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थानों में से एक है. उन्होंने अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कंसास से इंजीनियरिंग मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री हासिल की. 1989 में आरती ने TCS में ग्रेजुएट ट्रेनी के रूप में काम करना शुरू किया. उन्होंने विश्लेषक (Analyst), प्रोजेक्ट मैनेजर और फिर अकाउंट मैनेजमेंट की भूमिका निभाई.

टाटा समूह में संभाले कई पद
सात वर्षों तक, आरती ने TCS की रिटेल और कंज्यूमर पैकेज्ड गुड्स (CPG) बिजनेस यूनिट में डिलीवरी हेड के रूप में काम किया. 2015 में  आरती टीसीएस बोर्ड में कार्यकारी निदेशक के रूप में शामिल हुईं. कंपनी की डिजिटल पहलों और डिलीवरी गवर्नेंस को बढ़ावा देने में  उन्‍होंने महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई. 2017 में आरती को टाटा सन्स का ग्रुप चीफ डिजिटल ऑफिसर (CDO) बनाया गया. उनके जिम्‍मे टाटा समूह की कंपनियों में डिजिटल परिवर्तन लाने का काम था, जिसे उन्‍होंने बखूबी निभाया.

आरती TCS बोर्ड में गैर-कार्यकारी निदेशक (Non-Executive Director) भी रह चुकी हैं. उन्‍होंने टाटा समूह की कई सहायक कंपनियों, जैसे टाटा कैपिटल, टाटा AIA लाइफ इंश्योरेंस, इन्फिनिटी रिटेल (Croma), टाटा इंडस्ट्रीज, टाटा डिजिटल, और टाटा पेमेंट्स में निदेशक के रूप में भी काम किया है.

homebusiness

ट्रेनी से COO तक, कौन है आरती सुब्रमण्यम जो TCS में संभालेंगी अहम जिम्‍मेदारी


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!