Allahabad University: यूनिवर्सिटी में बवाल के बाद मंगलवार को कैंपस रहेगा बंद, छात्रों ने जमकर किया हंगामा

प्रयागराज. सोमवार को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ की बहाली और फीस वृद्धि को लेकर जमकर बवाल हुआ. गुस्साए छात्रों ने तोड़फोड़ और आगजनी की. वहीं हंगामे के बाद पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने कहा कि अब हालात पूरी तरह से नियंत्रण में है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व छात्र नेता विवेकानंद पाठक का सुरक्षा गार्डों से विवाद हुआ था, विवेकानंद पाठक से तहरीर लेकर एफआईआर दर्ज कराई जा रही है.
इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘घायल छात्र का मेडिकल भी कराया जा रहा है. वीडियो फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. छात्रों से संवाद कर उन्हें विश्वास में लिया जा रहा है.’ पुलिस कमिश्नर ने कहा कि नियम के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पीआरओ डॉ. जया कपूर ने बयान देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के किसी गार्ड ने गोली नहीं चलाई.
बता दें कि छात्रों ने आरोप लगाया था कि सुरक्षा गार्डों ने फायरिंग की थी. पीआरओ डॉ. जया कपूर ने कहा, ‘कुछ उपद्रवी तत्वों ने विश्वविद्यालय का गेट तोड़ने की कोशिश की. गार्डों के रोकने पर उनसे बदसलूकी और मारपीट की गई. उपद्रवी ने झुंड बनाकर परिसर में तोड़फोड़ और आगजनी की.’ इसके अलावा उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कल यानी कि मंगलवार को कैंपस बंद रहेगा. छात्रों द्वारा यूनिवर्सिटी के सुरक्षा गार्डों पर फायरिंग का आरोप लगाया गया.
आपके शहर से (इलाहाबाद)
पूर्व छात्र नेता विवेकानंद पाठक पर हमले के बाद छात्र उग्र हो गए और पत्थरबाजी करने लगे. इस दौरान यूनिवर्सिटी के कैंपस में मौजूद गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया और उसमें तोड़फोड़ भी कर दी. यूनिवर्सिटी के अंदर हुए बवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें छात्र और पुलिस के बीच संघर्ष नजर आ रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Allahabad university, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : December 19, 2022, 21:04 IST
Source link