मध्यप्रदेश
Murderous attack during New Year’s celebration | नए साल के जश्न में कातिलाना हमला: रेस्टोरेंट में टेबल खाली नहीं करने पर बीयर बोतल फोड़कर मुंह, सिर, गर्दन में मारी

ग्वालियर1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
घायल फाइल फोटो
- तीन भाइयों पर नशे में धुत युवकों ने किया हमला
ग्वालियर में नए साल के जश्न में कुछ नशे में धुत युवकों ने रेस्टोरंट में सिर्फ टेबल खाली नहीं करने दो सगे भाइयों पर कातिलाना हमला कर दिया। रेस्टोरेंट में बीयर की बोतलें फोड़कर एक भाई के गले, गाल, सिर और पेट में मारी। जिससे घायल की हालत नाजुक बनी हुई है। हमलावर दोनों भाइयों को लहूलुहान कर भाग गए।
घटना रविवार-सोमवार दरमियानी रात 1 बजे सिटी सेंटर स्थित एक
Source link