मध्यप्रदेश
Police action on loud DJ sound | डीजे की तेज आवाज पर पुलिस का एक्शन: थाटीपुर थाने में पहुंची बारात, 500 रुपए का चालान भरकर छूटा डीजे – Gwalior News

ग्वालियर के थाटीपुर थाना क्षेत्र में एक अनोखा मामला सामने आया। दूल्हा हरिओम अपनी दुल्हन को डीजे की धुन पर घर ला रहा था। थाने के सामने से गुजरते समय पुलिस ने डीजे की आवाज कम करने को कहा।बार-बार समझाने के बावजूद दूल्हा और बाराती नहीं माने। इस पर पुलिस
.
डीएसपी हेडक्वार्टर रॉबिन जैन ने बताया कि डीजे की आवाज की सीमा तय है। जांच में पता चला कि वाहन को मॉडिफाई करके डीजे तैयार किया गया था। पुलिस ने 500 रुपए का चालान काटा और डीजे छोड़ दिया। इसके बाद दूल्हा-दुल्हन घर जा सके।
Source link