मध्यप्रदेश

Violation of MNREGA in Tikamgarh, ponds are being made with machines | टीकमगढ़ में मनरेगा का उल्लंघन, मशीनों से बन रहा तालाब: ग्रामीणों के विरोध पर भागे ट्रैक्टर, सरपंच-अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप – Tikamgarh News


टीकमगढ़ में मनरेगा योजना का उल्लंघन सामने आया है। गोर ग्राम पंचायत में तालाब निर्माण का काम ट्रैक्टरों से कराया जा रहा था। ग्रामीणों के विरोध के बाद मशीनें हटा ली गईं।

.

उप सरपंच सुधीर शुक्ला ने जिला पंचायत सीईओ नवनीत धुर्वे को शिकायत की है। शिकायत में बताया कि पंचायत की सरपंच रेखा साहू हैं, लेकिन सारा काम उनके पति अरविंद साहू संभालते हैं। पंचायत में मनरेगा के कामों में मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

मशीन के इस्तेमाल से मजदूर पलायन को मजबूर

मनरेगा में इस फर्जीवाड़े से गांव के मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है। इसके कारण वे रोजगार की तलाश में पलायन करने को मजबूर हैं। सरपंच और अधिकारियों की मिलीभगत से मनरेगा के काम मशीनों से करा लिए जाते हैं।

उप सरपंच सुधीर शुक्ला ने बताया कि मजदूरों का काम और पैसा दोनों छीन लिया जाता है। भुगतान उन लोगों के खातों में होता है, जो काम में शामिल भी नहीं होते। सरकार पलायन रोकने के लिए कई योजनाएं चला रही है। लेकिन जिम्मेदार लोग ही इन योजनाओं का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।

शिकायत में जिले की ज्यादातर पंचायतों में मशीनों से कराए जा रहे कामों की जांच की मांग की गई है। साथ ही जिम्मेदार सरपंचों, सचिवों और निगरानी करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग भी की गई है।

पंचायत सचिव बोले- दूसरी जगह जा रहे थे ट्रैक्टर

इस मामले में पंचायत सचिव गोरेलाल अहिरवार का कहना है कि कलेक्टर के निर्देश पर करीब 15 लाख रुपए की लागत से तलैया का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य में मशीनों का इस्तेमाल नहीं हो रहा है। मजदूरों से ही काम कराया जा रहा है। कुछ ट्रैक्टर वहां से निकल रहे थे। वे दूसरे गांव की ओर जा रहे थे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!