Hindu Mahasabha demands President’s rule in Bengal | हिंदू महासभा ने की बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग: जनसुनवाई में पहुंचे; पांगरी परियोजना के प्रभावित किसानों ने मांगा 20 लाख प्रति हेक्टेयर मुआवजा – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर कलेक्ट्रेट में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में विभिन्न क्षेत्रों से लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। पांगरी परियोजना से प्रभावित तीन गांवों के किसानों ने मुआवजे की मांग रखी।
.
डॉ. रवि पटेल के अनुसार, पांगरी परियोजना में कई किसानों की जमीन डूब क्षेत्र में आ रही है। ग्रामीणों ने सर्किल रेट के औसत के आधार पर 20 लाख रुपए प्रति हेक्टेयर मुआवजे की मांग की है।
अखिल भारत हिंदू महासभा ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। महासभा के दिनेश सुगंधी ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि वहां की सरकार हिंदुओं पर अत्याचार कर रही है।
एआईएमआईएम के प्रदेश कौर कमेटी सदस्य सोहेल हाशमी ने वक्फ संशोधन अधिनियम का विरोध किया। उनका कहना है कि जल्दबाजी में पारित यह कानून मुस्लिम वक्फ के हित में नहीं है और इससे वक्फ संपत्तियों पर कब्जे बढ़ेंगे।
ग्राम खड़की के ग्रामीणों ने गेज कन्वर्जन के तहत भूमि अधिग्रहण की समस्या को लेकर डिप्टी कलेक्टर राजेश पाटीदार को ज्ञापन सौंपा।
एआईएमआईएम के प्रदेश कौर कमेटी सदस्य सोहेल हाशमी ने वक्फ संशोधन अधिनियम का विरोध किया

अखिल भारत हिंदू महासभा ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।
Source link