Uncontrolled Mini Truck Fell Into A Ditch In Shahdol, Driver And Operator Serious – Madhya Pradesh News

मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया कि मिनी ट्रक का क्रमांक एचआर 55 ए के 3330 रायपुर से शहडोल की ओर लोहा लोड करके जा रहा था। तभी ट्रक के चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और वह सीधे खाई में जाकर गिर गया। चश्मदीद राजू पनिका ने बताया कि ट्रक अचानक घाट में अनियंत्रित हो गया और सीधे खाई में गिर गया। चालक और परिचालक बुरी तरह से ट्रक के नीचे फंस गए थे। स्थानीय लोगों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नीचे उतरकर दोनों को निकालने में मदद की।
पढ़ें: ‘तो क्या सचिव को फुटबॉल बना देंगे तहसीलदार’…किसानों को समझाने के दौरान अपशब्द का आरोप; जानें
घटनास्थल पर जमा हुए लोगों की संख्या तेजी से बढ़ गई और कई लोग मदद के लिए आगे आए। घटना के समय सड़क पर मौजूद लोगों ने कहा कि हमने देखा कि ट्रक खाई में गिर गया है और तुरंत नीचे उतरने का फैसला किया। हम सभी ने मिलकर घायलों को ट्रक से बाहर निकालने और चालक तथा परिचालक को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया है।
इधर, सूचना मिलने के बाद सिंहपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि हमने घटना की जानकारी ली है और हमें उम्मीद है कि जल्दी ही पूरी जानकारी सामने आएगी। घायलों का नाम अभी सामने नहीं आया है।
Source link