3 महीने में हुई 6 चोरी, जब्त किया सामान, 4 आरोपी गिरफ्तार 2 फरार | 6 thefts in 3 months, goods seized, 4 accused arrested, 2 absconding

बड़वानी36 मिनट पहले
बड़वानी पुलिस ने बीते 3 महीनों में हुई 6 चोरियों का खुलासा किया। सोमवार शाम 5 बजे पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से मोबाइल, नगदी और आभूषण भी जब्त किए है।
इन चोरियों का खुलासा हुआ
- एसपी शुक्ला ने बताया की अज्ञात चोर 14 सितंबर को गुरुमित सिंह पिता गुरुबक्श सिंह निवासी नार्थ एवेन्यू कॉलोनी स्थित रेडिमेट कपड़ो की दुकान का ताला तोड़कर नगदी व कपड़े चुराकर ले गया था।
- 9 अक्टूबर को संदीप पिता सखाराम नरगांव निवासी कृष्णा स्टेट कॉलोनी के बाइक शोरूम से शटर का ताला तोड़कर काउंटर से नगदी चुराकर ले गया था
- 10 दिसंबर को श्याम पिता केलाशचंद्र महाजन निवासी रानीपुरा के घर का ताला तोड़कर आभूषण, नगदी और मोबाइल चोरी हो गए थे।
- 14 दिसंबर को सुखविलास कॉलोनी स्थित एक निजी स्कूल के ऑफिस का ताला तोड़कर मोबाइल चुराकर ले गया। इसी दिन फरियादी राहुल पिता भेरूसिंह जाधव निवासी आशाग्राम रोड़ की निजी स्कूल के ऑफिस का ताला तोड़कर मोबाइल चुराकर ले गया था।
- 16 दिसंबर को फरियादी मोहम्मद सैफी निवासी सिरवी मोहल्ला के घर का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाश द्वारा नगदी चुराकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इस तरह हुआ मामले का खुलासा
एसपी ने प्रकरणों की गंभीरता को देखते हुए चोरी किए गए मश्रुका को बरामद करने के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने मुखबिर और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कोतवाली के निगरानी बदमाश उदिया उर्फ उदयसिंह उर्फ गोल्डी पिता रूपसिंह भूरिया निवासी रूपनगर सेगांव को पकड़ा। उस पर पहले से 19 अपराध दर्ज थे। वो कोतवाली थाने का निगरानी बदमाश है। उससे सख्ती से पूछताछ करने पर अपने फरार साथी नवीन व किशोर के साथ मिलकर पांच चोरी करना स्वीकार किया। इसी प्रकार किस्मत पिता राधेश्याम चौहान निवासी निमथल थाना कुक्षी, रोहित पिता चंपालाल चौहान निवासी ग्राम निमथल थाना कुक्षी, रोहित पिता दिलीप जोशी निवासी जबरन कॉलोनी कुक्षी को पकड़ा। जिन्होंने 16 दिसंबर को शहर के एक घर का ताला तोड़कर नगदी रुपए चुराए थे। आरोपियों को न्यायालय पेश किया।
य़ह आरोपी पकड़ाए
- उदिया उर्फ उदयसिंह उर्फ गोल्डी पिता रुपसिंह भुरिया उम्र 26 वर्ष निवासी रुपनगर सेगाँव बडवानी
- किस्मत पिता राधेश्याम चौहान निवासी ग्राम निमथल थाना कुक्षी
- रोहित पिता चम्पांलाल चौहान उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम निमथल थाना कुक्षी
- रोहित पिता दिलीप जोशी उम्र 20 वर्ष निवासी जबरन कालोनी कुक्षी जिला धार अन्य दो आरोपी फरार हैं
- किशोर और नवीन।
चोरी की गई सामग्री की बरामद
एंड्रॉयड मोबाइल कीमत 10 हजार व 5 हजार रुपए नगद, एक कीपेड मोबाइल कीमत 2500 रुपए, रेडीमेट कपडे व 10 हजार रुपए नगद, 13 हजार रुपए नगद, 18 हजार रुपए नगद, एक जोडी सोने के टाप्स, चांदी की पायल, चांदी के कडे, चांदी के गिलास, 10 हजार रुपए नगद, एक लिनोवो कंपनी का मोबाइल, कम्पंनीन का एंड्रॉयड मोबाइल कीमत 15 हजार रुपए, कुल कीमत 1 लाख 30 हजार रु बरामद किए है।
Source link