मध्यप्रदेश

Tomatoes are being sold at 5-7 rupees per kg in the market, even the cost of plucking is not being recovered | टमाटर की कीमतें गिरीं: मंडी में 5-7 रुपए किलो बिक रही फसल, तुड़ाई की लागत भी नहीं निकल रही – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर में इस साल टमाटर की बंपर पैदावार हुई है। मंडियों में टमाटर की आवक बढ़ने से कीमतें लगातार गिर रही हैं। आम उपभोक्ताओं को टमाटर 5-7 रुपए प्रति किलो में मिल रहा है। हालांकि, इससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है।

.

स्थिति यह है कि मंडियों में टमाटर की एक कैरेट जितने दाम में बिक रही है, उतना ही खर्च किसानों को सिर्फ तुड़ाई में लग रहा है। इस कारण कई किसानों ने टमाटर की तुड़ाई ही बंद कर दी है।

ग्राम महलगुराआरा के किसान आकाश महाजन ने बताया कि उन्होंने गेहूं और चने की परंपरागत खेती छोड़कर टमाटर की खेती शुरू की थी। पिछले सालों में उन्हें अच्छा मुनाफा हुआ, लेकिन इस साल कीमतों में भारी गिरावट से वे परेशान हैं।

महाजन ने दो एकड़ में टमाटर की खेती की है। तीन महीने में फसल तैयार हुई, लेकिन मंडी में टमाटर की कैरेट मात्र 40-50 रुपए में बिक रही है। इसमें से तुड़ाई के 38-40 रुपए प्रति कैरेट और परिवहन के 10 रुपए प्रति कैरेट खर्च होते हैं। इस तरह लागत से भी कम कीमत मिलने के कारण किसान मजबूरी में फसल को खेत में ही सड़ने के लिए छोड़ रहे हैं।

लागत से भी कम कीमत मिलने के कारण किसान मजबूरी में फसल को खेत में ही सड़ने के लिए छोड़ रहे हैं।

लागत से भी कम कीमत मिलने के कारण किसान मजबूरी में फसल को खेत में ही सड़ने के लिए छोड़ रहे हैं।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!