मध्यप्रदेश

कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों, जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की | Collector reviewed the works of CM Helpline complaints, Jal Jeevan Mission

सीहोर44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में टीएल बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन, जनसुनवाई तथा मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों की विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि शिकायतों के निराकरण के लिए शिकायतकर्ताओं से संवाद करना आवश्यक है। जितनी जल्दी शिकायतों का निराकरण होगा, उतनी जल्दी शिकायतकर्ताओं की समस्या का समाधान होगा। बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग अपनी विभाग की सीएम हेल्पलाइन का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करें ताकि सीएम हेल्पलाइन में विभाग तथा जिले की रैंकिंग सबसे ऊपर हो।

जल जीवन मिशन के कार्यों की कलेक्टर ने की समीक्षा

जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत लक्षित ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यपालन यंत्री एमसी अहिरवार ने जानकारी दी कि मार्च में 60, अप्रैल में 110 तथा जून में 122 पेयजल योजनाओं के तहत पेयजल की आपूर्ति प्रारंभ कर दी जाएगी। कलेक्टर श्री सिंह ने जल ‍निगम की नीलकंठ, आष्टा, रानीपुरा योजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी योजनाओं का कार्य 15 अप्रैल 2023 तक पूरा कर जल प्रदाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

नवीन राशन दुकान खोलने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकानों से राशन वितरण की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों को शत-प्रतिशत राशन वितरित किया जाए।साथ ही उन्होंने कहा कि अन्नोत्सव के दिन 35 प्रतिशत राशन वितरण किया जाए। उन्होंने कहा कि समय पर भंडारण केन्द्रों से राशन का उठाव सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि राशन दुकानों के नवीनीकरण के प्राधिकार पत्र जारी किए जाए। इसके साथ ही उन्होंने शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान विहीन पंचायतों में नवीन राशन दुकान खोलने के निर्देश दिए। बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में कुल 200537 परिवारों के कुल 940574 सदस्यों को शासकीय उचित मूल्य राशन दुकानों से राशन वितरित किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!