BJP released the first list of assembly election candidates | 39 लोगों के नाम आए सामने, भाजपा का दावा पिछोर और लहार सीट जीतेंगे

ग्वालियर38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भाजपा नेता और कार्यकर्ता एक दूसरे को कैंडिडेट की सूची जारी होने पर बधाई देते हुए
मध्य प्रदेश में इस साल आखिर में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, इसी को देखते हुए 2 से 3 महीने पहले भाजपा ने कांग्रेस को पीछे छोड़ते हुए गुरुवार को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। चुनाव के उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही कार्यकर्ताओं में विधानसभा चुनाव का जोश कई सौ गुना बढ़ गया है , बीजेपी पार्टी के नेता दावा कर रहे हैं कि इस विधानसभा चुनाव में भाजपा 2023 का रण बड़े अंतर से जीतेगी।

भाजपा के 39 विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की लिस्ट
विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी
भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व ने गुरुवार को मप्र विधानसभा चुनाव के बहुत पहले उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, इस सूची में 39 उम्मीदवारों के नाम है, भाजपा में इस सूची को लेकर बहुत बड़ा उत्साह है, प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी ने सूची जारी होते ही अपनी खुशी जताते हु कहा है कि ये पहली बार हो रहा है कि जब कोई राष्ट्रीय राजनीतिक दल चुनावों से बहुत पहले उम्मीदवारों की घोषणा कर उन्हें जनता की सेवा का अवसर दे रहा है।
प्रदेश महामंत्री के दावा पिछोर और लहार की सीट भी जीतेंगे
ग्वालियर में आयोजित होने वाली प्रदेश कार्य समिति की बैठक की तैयारियों का जायजा लेने आये प्रदेश महामंत्री ने कहा कि भाजपा ने अभी जो उम्मीदवार घोषित किये है वो हारी हुई सीटों पर किये हैं क्योंकि हमें अब ये सभी जीतना है, उन्होंने दावा किया कि हम इस बार लहार भी जीतेंगे और पिछोर भी जीतेंगे, बता दें कि है कि लहार सीट कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह की सीट है और पिछोर सीट से पूर्व मंत्री केपी सिंह हर बार चुनाव जीतते आ रहे हैं।
विधानसभा चुनाव 2023 जीतने का भाजपा ने किया दावा
उन्होंने कहा कि भाजपा ने अभी से चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है, हम निश्चित ही 2023 का रण जीतेंगे, पार्टी ने फोकस कर लिया है कि कौन उम्मीदवार जीत सकता है उसे टिकट दिया जा रहा है।
Source link