मध्यप्रदेश

Mp Bulletin Bjym President’s Convoy Car Hit A Young Man In Satna, Monkey Terror In Rajgarh – Mp की खास खबरें: सतना में Bjym अध्यक्ष के काफिले की गाड़ी ने युवक को मारी टक्कर, राजगढ़ में बंदर का आतंक

सतना जिले के उचेहरा मार्ग पर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष के काफिले में शामिल गाड़ी की टक्कर से एक बाइक सवार एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल सतना में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार सतना-उचेहरा मार्ग पर हरदुआ टंकी के पास काफिले में दौड़ रही तेज रफ्तार कार ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार को चोटें आई हैं। घायल युवक का नाम सागर चौधरी निवासी गोबरांव बताया जाता है। घायल शादी-विवाह व अन्य निजी कार्यक्रमों में फोटोग्राफी का काम करता है। घायल की शिकायत पर उचेहरा पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

Read More: Satna: भाजयुमो जिलाध्यक्ष के काफिले की गाड़ी ने बाइक सवार को मारी टक्कर, गंभीर हालत में भर्ती किया युवक

दमोह जिले के हटा में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय की जमीन किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर सोमवार को  स्कूली छात्रों ने दमोह पन्ना स्टेट हाईवे पर चक्काजाम किया और जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने करीब दो घंटे तक प्रदर्शन किया, जिससे चलते हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हटा  एसडीएम अभिषेक ठाकुर को सूचना दी गई। एसडीएम मौके पर पहुंचे और छात्रों को जांच का आश्वासन दिया, जिसके बाद छात्रों ने एसडीएम की समझाइश पर धरना प्रदर्शन बंद किया। 

राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में एक उत्पाती बंदर ने लोगों को परेशान कर दिया। बंदर की हरकतों से परेशान लोगों ने किसी तरह से उसे पकड़कर थाने पहुंचाया, जहां से पुलिस ने उसे वन विभाग को सौंपा। बताया जा रहा है कि यहां रहने वाले अहमद के घर पर एक बंदर घुस गया, जिसके चलते घर के सभी लोग परेशान हो गए। बाद में एक शख्स ने किसी तरह बंदर से दोस्ती की और वह उसे अपनी स्कूटर में बिठालकर थाने लेगए और फिर वहां छोड़ा। 

बुरहानपुर जिले के नेपानगर में एक शख्स चलती फिरती घड़ी के नाम से जाना जाता है। बिना घड़ी के, एक आंख से निःशक्त और दूसरी आंख से कम नजर आने के बावजूद नेपानगर के सुखलाल सही वक्त बताते हैं। करीब 30 साल से वह ऐसा कर रहे हैं, उनकी प्रतिभा को देखते हुए लोगों ने उन्हें नेपानगर की चलती फिरती घड़ी नाम दिया है। सुखलाल का दुनिया में कोई नहीं है। वह  ट्रेनों में भिक्षावृत्ति कर अपना जीवन यापन करता है, लेकिन उन्हें ऐसा गॉड गिफ्ट मिला है, जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं। सुखलाल सालों से नेपानगर में रह रहे हैं। जब भी वह बाजार में निकलते हैं हर कोई उन्हें आजमाने के लिए टाइम पूछता है। सुखलाल उन्हें एक्जेक्ट टाइम हाथ में इस तरह देखकर बताते हैं जैसे घड़ी में देखकर बता रहा हो, लेकिन उनके हाथ में घड़ी नहीं होती। वह कहते हैं यह कुदरत की घड़ी है यह सिर्फ मुझे ही दिखती है और किसी को नहीं दिखती। 

Read More: MP News: मध्यप्रदेश का ये शख्स बिना घड़ी देखे बता देता है सही वक्त, अनोखी प्रतिभा के चलते लोगों ने दिया खास नाम

ग्वालियर में सोमवार को गंगा जमुनी तहजीब के साथ तानसेन समारोह का आगाज हुआ। संगीत समारोह का ये 98वां साल है। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन 19 दिसंबर से लेकर 23 दिसंबर तक होगा। कार्यक्रम में देश विदेश के कई संगीत कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। हर साल की तरह इस साल भी तानसेन समारोह की शुरुआत शहनाई वादन के साथ हुई, इसके बाद ढ़ोली बुआ महाराज की हरिकथा और फिर मीलाद शरीफ का गायन हुआ. इस मौके पर सुर सम्राट तानसेन और प्रसिद्ध सूफी संत मोहम्मद गौस की मजार पर चादर पोशी की गई।

Read More: Tansen Samaroh: गंगा-जमुनी तहजीब की अद्भुत परंपरा के साथ तानसेन समारोह शुरू, पढ़ें संगीत सम्राट की अनोखी कहानी
 




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!