, Kamal Nath made videos | छिंदवाड़ा के सिमरिया धाम में हुई भजन संध्या: पूर्व सीएम कमलनाथ बोले- छिंदवाड़ा अपने पवित्र धार्मिक स्थलों के लिए देशभर में प्रख्यात – Chhindwara News

छिंदवाड़ा के सिद्ध सिमरिया धाम में शनिवार काे हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित भजन संध्या में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान वे खुद अपने मोबाइल से भजन गायकों और श्रद्धालुओं का वीडियो बनाते नजर आए।
.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा न केवल शिक्षा संस्थानों बल्कि अपने पवित्र धार्मिक स्थलों के लिए भी देशभर में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि सिमरिया धाम में स्थापित 101 फीट 8 इंच ऊंची श्री हनुमान जी की मूर्ति देश की सबसे ऊंची प्रतिमा है, जो सभी के लिए गर्व का विषय है।
भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक प्रभंजय चतुर्वेदी और धीरज कांत ने देर रात तक अपनी मधुर वाणी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके भजनों ने उपस्थित जनसमूह में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया।
यह रहे उपस्थित
कार्यक्रम में छिंदवाड़ा के पूर्व सांसद नकुलनाथ, कांग्रेस जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे के साथ परासिया, चौरई, सौसर, जुन्नारदेव और पांढुर्ना के विधायक सहित जिले के प्रमुख राजनीतिक और सामाजिक प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Source link