In Chhatarpur, 10 people blocked the road and attacked with axes and sticks | छतरपुर में 10 लोगों ने रोका रास्ता, कुल्हाड़ी-डंडों से मारा: बाइक और 10 हजार रुपए लूटे; पुरानी रंजिश में युवक पर हमला – Chhatarpur (MP) News

घायल के सिर में 32 टांके लगे हैं।
छतरपुर के भगवा थाना क्षेत्र में एक युवक पर 10 लोगों ने जानलेवा हमला किया है। गोरखपुरा निवासी राणा (32) अपने दोस्त के साथ शादी से लौट रहा था। इसी दौरान वांकपुरा गांव के पास हमलावरों ने उन्हें रोका और कुल्हाड़ी व डंडों से हमला कर दिया।
.
घटना शनिवार रात करीब साढ़े 10 बजे की है। राणा अपने दोस्तों के साथ बाइक से वापस घर लौट रहे थे। गुलाब सिंह के घर के सामने गुलाब सिंह, चंदन सिंह, मेरवन, जीतू, पुष्पेंद्र, हरी, वलवन, हल्ले, जहर और छोटू ने उन्हें रोका। पहले नाम पूछा और फिर हमला कर दिया। हमले में राणा गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर में 32 टांके लगे हैं। हमलावर उनकी बाइक और 10 हजार रुपए भी छीन ले गए।
पुलिस ने 2 घंटे बाद घायलों को पहुंचाया अस्पताल राणा के साथी गजेंद्र सिंह और छुट्टू राजा किसी तरह भाग निकले। उन्होंने रात 11 बजे डायल 100 पर सूचना दी। पुलिस रात 2 बजे मौके पर पहुंची। घायल राणा को पहले भगवा अस्पताल ले जाया गया। फिर 108 एम्बुलेंस से बड़ा मलहरा अस्पताल और वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया।
पुरानी रंजिश में युवक पर हमला गजेंद्र के मुताबिक, एक साल पहले इन्हीं लोगों ने राणा से शराब पार्टी के लिए पैसे मांगे थे। मना करने पर मारपीट की थी। परिवार ने समझा था कि मामला शांत हो गया है। लेकिन उसी रंजिश में यह हमला किया गया है। भगवा थाना प्रभारी डी.के. सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Source link