मध्यप्रदेश

My friend was not returning the money | निजी कंपनी में मशीन आपरेटर ने किया सुसाइड: रुपए वापस नहीं कर रहे थे साथी, अगले माह थी शादी, मां-पिता से मांगी माफी – Indore News

इंदौर के लसूड़िया क्षेत्र में रहने वाले निजी कंपनी के मशीन आपरेटर अजय चडार ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। कंपनी में साथ काम करने वालों ने 3 साल पहले अजय से पैसे लिए थे, जो वे लौटा नहीं रहे थे। इससे दुखी अजय ने सुसाइड कर लिया। उसने सुसाइड नोट भी लिखा ह

.

लसूड़िया पुलिस ने बताया कि अजय पुत्र राजकुमार चडार निवासी सिंगापुर टाउनशिप ने अपने घर में फांसी लगा ली। उसने सुसाइड के पहले अपने भाई को मैसेज किए, जो करीब आधे घंटे बाद भाई ने देखे। वह अपने घर पहुंचा तो बड़ा भाई फंदे पर लटके मिला। अजय दोनों साथियों से लगातार पैसों की मांग कर रहा था और वे टाल रहे थे। पुलिस ने मर्ग कायम किया।

अजय ने सुसाइड के पहले भाई को भेजा मैसेज

सुनील सर और जीवन सर ने मेरे साथ फ्राड किया अजय ने भाई को भेजे मैसेज में लिखा कि सुनील सर और जीवन सर ने मेरे साथ फ्राड किया। मुझे फोर्स कर यकीन दिलाया कि आपका पैसा कहीं नहीं जाएगा। मैंने इन लोगों पर भरोसा किया। जब मैंने उनसे पैसे वापस मांगे, तो बोले कि हम कुछ नहीं कर सकते हैं, तुम्हारा पैसा डूब गया। इन लोगों ने कहा था कि हर माह 10 हजार रुपए देंगे, लेकिन तीन साल हो गए। इन लोगों से मुझे 3 लाख 60 हजार रुपए लेना है। यह लोग अब कॉल भी नहीं उठा रहे हैं। मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा कि मैं घरवालों को क्या कहूं। मैं किसी काे मुंह दिखाने लायक नहीं बचा। मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना। अब मैं जो कर रहा हूं, इसके लिए सिर्फ और सिर्फ यही दोनों जिम्मेदार हैं। आईएम साॅरी मॉम और डेड मुझे माफ कर देना। इस माह हुई थी सगाई, 6 मई को शादी भाई आशीष के मुताबिक वह मूल रूप से सागर के रहने वाले हैं। माता-पिता अजय की शादी की तैयारी को लेकर कुछ दिन पहले ही सागर गए हैं। आशीष ने बताया कि अजय की सगाई हो चुकी है 6 मई को उसकी गांव से ही शादी होना थी। पुलिस ने देर रात मर्ग कायम किया है। जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!