Students reached the collector’s bungalow late at night in Satna | सतना में देर रात कलेक्टर बंगले पहुंचे छात्र: हॉस्टल में खराब खाने को लेकर दिया धरना; महिला कर्मचारियों पर प्रताड़ना का आरोप – Satna News

15 दिन पहले भी हो चुकी है शिकायत।
सतना में अनुसूचित जनजाति पोस्ट मैट्रिक छात्रावास के छात्रों ने खराब भोजन और प्रताड़ना के विरोध में कलेक्टर बंगले के बाहर धरना दिया। शनिवार रात 11 बजे 18 छात्र कलेक्टर बंगले पहुंचे।
.
छात्रों का आरोप है कि छात्रावास अधीक्षक रामानंद कुशवाहा और कर्मचारी उन्हें दूषित भोजन दे रहे हैं। विरोध करने पर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। एमए बीएड के छात्र जितेंद्र दोहर ने बताया कि अधीक्षक मच्छरदानी और अन्य सामान कमरे में बंद रखते हैं।
शनिवार रात 11 बजे 18 छात्र कलेक्टर बंगले पहुंचे।
महिला कर्मचारियों पर धमकी देना का आरोप छात्र राम प्रकाश ने महिला कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि महिला कर्मचारी बदसलूकी करती हैं। छात्रों को झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देती हैं। यहां तक कि उनके हाथों से रोटी भी छीन लेती हैं।
एसडीएम बोल- आज होगी जांच सूचना मिलने पर एसडीएम राहुल सिलाड़िया और पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीएम ने छात्रों की कलेक्टर से बात कराई और समझाने का प्रयास किया। हालांकि छात्र धरने से नहीं हटे। एसडीएम ने सुबह छात्रावास जाकर जांच करने का आश्वासन दिया है।

एसडीएम ने छात्रों की कलेक्टर से बात कराई और समझाने की कोशिश की।
इसके पहले अधीक्षक को हटाया गया था गौरतलब है कि इससे पहले 28 मार्च को भी 40 आदिवासी छात्रावास के छात्रों ने इसी तरह की शिकायत की थी। तब तहसीलदार की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ था और आदिवासी छात्रावास के अधीक्षक को हटा दिया गया था।
Source link