Multibagger Stock : ‘छुपा रुस्तम’ निकला यह पेनी स्टॉक, 20 साल में 3500 रुपये को बना दिया 1 करोड़

हाइलाइट्स
कैपलिन प्वाइंट लैब ने साल 1990 में कारोबार शुरू किया था.
कंपनी 1994 में शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुई थी.
कंपनी अमेरिका और यूरोपीय संघ में भी तेजी से पांव पसार रही है.
नई दिल्ली. शेयर बाजार (Stock Market) में कब कौन सा शेयर किसी निवेशक की किस्मत बदल दे, कहा नहीं जा सकता. जो निवेशक सोच-समझकर लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करते हैं, वो अच्छा पैसा यहां कमाते हैं. शेयर मार्केट में बहुत से पेनी स्टॉक्स (Penny Stocks) ने लॉन्ग टर्म में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) दिया है. फार्मा शेयर कैपलिन प्वाइंट लैब का शेयर (Caplin Point Lab Share) भी मल्टीबैगर शेयर है. आज से 20 साल पहले इस शेयर की कीमत 25 पैसे थी, जो आज बढ़कर 725.90 रुपये हो गई है.
पिछले कुछ समय से इसमें बिकवाली का दबाव है लेकिन लॉन्ग टर्म में इसने झोली भरी है. इस साल 6 जनवरी को यह 888.45 रुपये के एक साल के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर पहुंच गया. हालांकि उसके बाद इसमें बिकवाली हावी हो गई और यह 11 मई 2022 तक 30 फीसदी टूटकर 626.30 रुपये पर पहुंच गया. इसके बाद फिर खरीदारी का रुझान लौटा और अब तक यह 31 फीसदी रिकवर हो चुका है.
3,500 रुपये लगाने वाला भी बना करोड़पति
कैपलिन प्वाइंट लैब के शेयर 21 फरवरी 2003 को महज 25 पैसे के भाव में मिल रहे थे. अब यह 725.90 रुपये पर पहुंच चुका है. इस तरह 20 साल में यह शेयर करीब 2,907 गुना उछला है. इसका मतलब हुआ कि आज से 20 साल पहले अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में 3,500 रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो आज वह करोड़पति होता और उसके निवेश की वैल्यू 1.02 करोड़ रुपये होती.
आज, यानी सोमवार 19 दिसंबर को कैपलिन प्वाइंट लैब के शेयर 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 725.40 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. 1 महीने में इस शेयर में 1.49 फीसदी की गिरावट आई है. पिछले 6 महीनों में इस शेयर ने 14 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. वहीं, साल 2022 में कैपलिन प्वाइंट लैब का शेयर करीब 17 फीसदी गिरा है.
1994 में सूचीबद्ध हुई थी कंपनी
कैपलिन प्वाइंट लैब ने 1990 में कारोबार शुरू किया था और कंपनी 1994 में शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुई थी. इसका आईपीओ 117 गुना सब्सक्राइब हुआ था और आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल पोंडिपों चेरी में प्लांट बनाने में किया गया था. कंपनी की वेबसाइट पर दी गई डिटेल्स के मुताबिक यह फुल्ली इंटीग्रेटेड फार्मा कंपनी है जिसकी लैटिन अमेरिका, फ्रांसीसी भाषाई इलाके वाले अफ्रीकी देशों में दबदबा है. इसके अलावा यह अमेरिका और यूरोपीय संघ में भी पांव पसार रही है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BSE, Business news in hindi, Money Making Tips, Multibagger stock, Stock market
FIRST PUBLISHED : December 19, 2022, 12:48 IST
Source link