मध्यप्रदेश

Traffic will be diverted on these roads of Bhopal today | भोपाल के इन रास्तों पर आज डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक: सुबह 11 से शाम 5 बजे तक जाने से बचें; जानिए शहर में कहां-क्या खास – Bhopal News

हम आपको बता रहे हैं भोपाल शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। यहां हर वो जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट मिलेगा।

.

सुविधाएं जो आपसे जुड़ी हैं

VIP रोड से रोशनपुरा तक ट्रैफिक रहेगा प्रतिबंधित

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को भोपाल आएंगे। इसके चलते स्टेट हैंगर से रविंद्र भवन तक और कार्यक्रम के दौरान शहर की कई प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा।
  • कई सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।
  • यदि आप इन रास्तों से गुजर रहे हैं तो ध्यान रखियेगा।
  • रोशनपुरा, लालघाटी, वीआईपी रोड, पॉलिटेक्निक चौराहा जैसी व्यस्त सड़कों पर प्रतिबंध और वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें। पढ़े पूरी खबर

समर वेकेशन के लिए 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

  • गर्मियों में ट्रेनों में सीट नहीं मिल रही है। ग्रीष्मकालीन छुट्‌टी और हनुमान जयंती मेले को देखते हुए मध्य प्रदेश के यात्रियों के लिए रेलवे ने 16 जोड़ी विशेष ट्रेनों की शुरुआत की है। पढ़ें पूरी खबर

शहर में आज 2 से 7 घंटे तक बिजली कटौती

भोपाल के करीब 35 इलाकों में आज 2 से 7 घंटे तक बिजली कटौती होगी। यहां बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। पढ़ें पूरी खबर।

आर्ट/कल्चर/एग्जीबिशन/ सभा

बाग उत्सव 2025

  • 20 अप्रैल तक गौहर महल, वीआईपी रोड में बाग उत्सव हो रहा है।
  • इसमें बाग प्रिंट के ड्रेस मटेरियल, सूट, साडियां, स्टोल, बैडशीट्स और कई अन्य आकर्षक वस्त्रों का विशेष संग्रह है।
  • दोपहर 12 से रात 10 बजे तक घूमा जा सकता है।

संसृति की सर्जना

  • भारत भवन में कलाकार आलोक श्रीवास्तव के एकल चित्रों की प्रदर्शनी संसृति की सर्जना शुरू हो गई है।
  • यह प्रदर्शनी 20 अप्रैल तक चलेगी।
  • एंट्री नि:शुल्क है।

चित्र प्रदर्शन

  • मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय ‘लिखंदरा प्रदर्शनी दीर्घा’ में 3 अप्रैल से गौंड समुदाय के चित्रकार हीरामन उर्वेती के चित्रों की प्रदर्शनी लगाई जा रही है।
  • यह प्रदर्शनी (मंगलवार से रविवार) तक निरंतर रहेगी।
कैंपस/जॉब

डीएलएड फर्स्ट ईयर की परीक्षा 22 मई

  • मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल ने डीएलएड फर्स्ट और सेकेंड ईयर की‎ परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है।
  • डीएलएड (द्विवर्षीय ‎पाठ्यक्रम) की फर्स्ट ईयर की परीक्षाएं 22 मई से शुरू होंगी, जो 13 जून तक ‎चलेंगी।
  • डीएलएड (द्विवर्षीय पाठ्यक्रम) की सेकेंड ईयर की‎ परीक्षाएं 23 मई से 11 जून तक आयोजित की जाएंगी।
  • परीक्षा का समय सुबह 8‎ से 11 बजे तक रहेगा।
  • www.mpbse.nic.in पर टाइम टेबल है।‎

आरजीपीवी

  • राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत एक बड़ी पहल की है।
  • अब बीटेक छात्रों की डिग्रियां नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी (एनएडी) पोर्टल पर अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
  • सत्र जून 2024 से लागू इस व्यवस्था के तहत छात्र अपनी डिग्री डिजिटल लॉकर के माध्यम से एनएडी पोर्टल से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

माध्यमिक, प्राथमिक शिक्षक‎ भर्ती परीक्षा 15 अप्रैल से

  • मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ‎(ईएसबी) ने माध्यमिक और‎ प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा‎ 2025 की तारीख में बदलाव किया‎ है।
  • पहले यह परीक्षा 20 मार्च‎ से शुरू होने वाली थी, ‎लेकिन अब परीक्षा 15 अप्रैल से ‎शुरू होगी।
  • माध्यमिक‎ शिक्षक (विषय-खेल, संगीत-गायन ‎वादन), प्राथमिक शिक्षक (खेल,‎ संगीत-गायन वादन और नृत्य) के ‎पदों के लिए परीक्षा होगी।
  • दोनों विभाग में 10 हजार 758‎ पदों पर शिक्षकों की भर्ती की‎ जाएगी।

आपके काम की जरूरी लिंक्स…


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!