A major accident was averted due to lack of crowd | भीड़ न होने से टला बड़ा हादसा: अशोका गार्डन में देर रात आग लगने से सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट – Bhopal News

शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात 3:30 बजे अशोक गार्डन में 80 फीट रोड पर आग लग गई। आग एक दुकान में लगी। आग के कारण एक सिलेंडर भी ब्लास्ट हुआ। पुल बोगदा सब फायर स्टेशन से पहुंची दो दमकलों ने डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया।
.
आग लगने से दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई। मौके से गुजर रहे टोमेटो डिलीवरी बॉय ने आग लगने की तत्काल सूचना फायर कंट्रोल रूम को दी। रात का समय होने से दुकान बंद थी और आसपास लोगों की भीड़ भी नहीं थी। इससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
धूप में खड़ी सीएनजी वैन में लगी आग
कमला पार्क इलाके में एक सीएनजी वैन में अचानक आग लग गई। आग देख वहां भीड़ जमा हो गई। सूचना पर फतेहगढ़ फायर स्टेशन से दमकल पहुंची और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वैन में आग कैसे लगी, इसका कारण अभी सामने नहीं आया है। लोगों का कहना है कि वैन काफी समय से धूप में खड़ी हुई थी।
Source link