National Swadeshi Festival starts in Bhopal | भोपाल के बिट्टन मार्केट में राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव: गुजरात, उत्तरप्रदेश समेत कई राज्यों के 200 से ज्यादा स्वदेशी वस्तुओं के स्टॉल लगे – Bhopal News

भोपाल के बिट्टन मार्केट में राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव चल रहा है। इस मेले में गुजरात, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों तथा भारत सरकार की एमएसएमई इकाइयों की 200 से अधिक स्वदेशी उत्पादों की स्टॉल लगाई गई हैं। महोत्सव का उद्देश्य ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘वोकल फ
.
गुजरात के 44 से ज्यादा स्टॉल लगे
इस मेले में गुजरात के अहमदाबाद से 44 ज्यादा स्टॉल लगे हैं। जिसमें हैंडमेड डिजाइन साड़ी, कुर्ते, जूते और खाने पीने की वस्तुएं भी लगाई गई हैं। साथ ही कोयंबटूर सिल्क, कॉटन सिल्क और तमिलनाडु की कांची साड़ी स्टॉल भी लगे हैं। साथ ही कोयम्बटूर कॉटन सिल्क, मिट्टी के बर्तन जैसे कई स्टॉल लगे है।
मिट्टी के बर्तन आकर्षण का केंद्र
वहीं, मेले के बारे में रीवा से आई शर्मिला ने बताया कि वह भोपाल घूमने आई थीं, तभी उन्हें इस मेले के बारे में पता चला। उन्हें मेले में सबसे ज़्यादा मिट्टी के बर्तन और हैंडमेड सजावटी सामान पसंद आया। इस दौरान, हैंडमेड पेंटिंग का स्टॉल लगाने वाली भारवी ने बताया कि उन्होंने मधुबनी, गोंड और पिचमड़ी जैसी कई पेंटिंग्स स्वयं बनाकर स्टॉल में प्रदर्शित की हैं, जिन्हें लोग काफ़ी पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा, मेले में पीतल के बर्तन, आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां और कई खाने-पीने के स्टॉल भी लगे हैं, जिन्हें दर्शक खूब सराह रहे हैं।
Source link