A young man died under suspicious circumstances in Bhopal | भोपाल में युवक की संदिग्ध हालात में मौत: पत्नी का दावा कुत्ते के काटने से गई पति की जान, कई घंटे तक पड़ा रहा शव – Bhopal News

भोपाल में इनसानियत को शर्मसार करने वाली वाली घटना सामने आई है। एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पत्नी ने दावा किया कि पति की मौत कुत्ते के काटने से हुई है। कई घंटे तक महिला मासूम बच्चों के साथ पति के शव के पास बैठी रही। बाद में राहगीरों ने पुल
.
तब शनिवार-रविवार की दरमियानी रात कोहेफिजा पुलिस ने शव को हमीदिया अस्पताल की मर्चुरी में रखवा दिया। घटना सिंगारचोली ब्रिज के नीचे की है। यहां कई मजदूर परिवार झुग्गी बनाकर रहते हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि युवक की मौत के कारणों का खुलासा पीएम रिपोर्ट में हो सकेगा।
पुलिस ने बताया कि बबलू राणा पुत्र किशोरी राणा (32) मूल रूप से सागर का रहने वाला था। एक साल पहले पत्नी बच्चों के साथ भोपाल आया था। प्रारंभिक पूछताछ में पत्नी ने पुलिस को बताया कि पिछले दिनों एक कुत्ते ने पति को काट लिया था।
तब से ही उनकी तबीयत खराब रहने लगी थी। अजीब-अजीब आवाजें निकालने लगे थे। शनिवार की रात को उनके मुंह से फैन निकलने लगा। कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि पत्नी के डिटेल बयान रविवार को दर्ज किए जाएंगे।
Source link