Itarsi return of Inspector Chauhan | इटारसी शहर के बाद ट्रेनों की कानून व्यवस्था को संभालेंगे इंस्पेक्टर चौहान, GRP थाने की मिली कमान

नर्मदापुरमएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
इंस्पेक्टर रामस्नेही चौहान।
नर्मदापुरम जिले के इटारसी सिटी थाने के पूर्व टीआई रामस्नेही चौहान की फिर से इटारसी वापसी हो गई। इंस्पेक्टर चौहान की वापसी जीआरपी थाना प्रभारी के रूप में हुई। इंस्पेक्टर चौहान अब ट्रेन और स्टेशन की कानून व्यवस्था को संभालेंगे। गुरुवार को भोपाल एसआरपी (रेल पुलिस अधीक्षक) हितेश चौधरी ने तबादले के आदेश जारी किए है। जिसमें भोपाल लाइन के 3 निरीक्षक और एक सब इंस्पेक्टर को GRP थाने और विभाग की शाखाओं की जिम्मेदारी सौंपी है। इंस्पेक्टर आरएस चौहान को इटारसी जीआरपी थाने की कमान सौंपी है। इंस्पेक्टर चौहान के हाथों में 4 साल से इटारसी सिटी थाने की कमान थी। कुछ समय पहले ही विधानसभा चुनाव की गाइडलाइंस के चलते कई निरीक्षकों के तबादले हुए। जिसमें इंस्पेक्टर चौहान का तबादला भोपाल GRP हुआ। इंस्पेक्टर चौहान की अच्छी कार्यप्रणाली की छवि कई लोग उनसे प्रभावित थे। जिसके चलते शहर की कई संस्थाओं ने उन्हें विदाई दी। रेल एसपी चौधरी ने थानों की कमान सौंपी। जिसमें इंस्पेक्टर आरएस चौहान को GRP थाना इटारसी की जिम्मेदारी सौंपी। इंस्पेक्टर बीवी टांडिया को जीआरपी इटारसी से छिंदवाड़ा भेजा गया है। इंस्पेक्टर चौहान की वापसी से ट्रेन और स्टेशनों पर अपराध के लिए घूमने वाले अपराधियों में डर रहेगा।

Source link