‘जवानों के लिए पिटाई शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए’- राहुल गांधी के बयान पर बोले एस जयशंकर

नई दिल्ली. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारतीय जवानों के लिए पिटाई शब्द का इस्तेमाल करने पर सोमवार को लोकसभा में राहुल गांधी पर निशाना साधा. विदेश मंत्री ने कहा कि हमें विपक्ष की आलोचना से कोई परेशानी नहीं है. लेकिन हमें जवानों का अपमान नहीं करना चाहिए. हमारे सैनिकों के लिए पिटाई शब्द का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. बीते 9 दिसंबर को अरुणाचल में तवांग में चीनी सैनिकों के साथ भारतीय जवानों की झड़प हो गई थी, जिसपर राहुल गांधी ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि चीन हमारे सैनिकों की पिटाई कर रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India china, S Jaishankar
FIRST PUBLISHED : December 19, 2022, 17:19 IST
Source link