Two youths broke Gandhi statue in Vidisha | विदिशा में युवकों ने तोड़ी गांधी प्रतिमा: ग्रामीणों के विरोध के बाद दोनों गिरफ्तार, एसपी बोले- नशे में धुत थे आरोपी – Vidisha News

प्रतिमा टूटने के बाद सिर और धड़ अलग हो गया।
विदिशा में महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ने का मामला सामने आया है। करारिया थाना और खामखेड़ा चौकी क्षेत्र के ग्राम बर्रो में शुक्रवार देर रात को यह घटना हुई। नशे की हालत में दो युवकों ने गांव में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया।
.
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण एकत्र हो गए। उन्होंने इस कृत्य का विरोध किया और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया ।
नशे की हालत में थे आरोपी एसपी रोहित काश्वानी ने बताया कि दो आरोपी ग्रंट दुपारिया निवासी संतोष मीणा और पिपरिया निवासी बंटी मीणा ने बर्रो में मौजूद गांधी प्रतिमा को नशे की हालत में तोड़ा था। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Source link