देश/विदेश

WhatsApp Down: भारत में ठप हुई व्हाट्सएप सेवाएं, लोगों को नहीं मिल रहे संदेश, कामकाज भी हुआ प्रभावित

Last Updated:

WhatsApp Down: भारत ही नहीं दुनिया भर में इस वक्‍त व्हाट्सएप सेवाएं डाउन हैं. इसके चलते लोगों को ना सिर्फ अपने निजी काम करने में दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है बल्कि दफ्तरों में भेजने जाने वाले लाखों प्रोफे…और पढ़ें

लोगों को संदेश भेजने में दिक्‍कत हो रही है. (File Photo)

हाइलाइट्स

  • भारत के साथ-साथ दुनिया भर में व्हाट्सएप सेवाएं डाउन हैं.
  • निजी और दफ्तरों के कामगाज इसके कारण अटक गए हैं.
  • व्हाट्सएप स्‍टेटस तक अपडेट नहीं हो पा रहे है.

WhatsApp Down: देश की जानी मानी सोशल मैसेजिंग साइट व्हाट्सएप इस वक्‍त डाउन है. भारत सहित दुनिया भर में लोग व्हाट्सएप का इस्‍तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. लोगों के द्वारा भेजे जा रहे मैसेज संबंधियों तक नहीं पहुंच रहे हैं. सैकड़ों मोबाइल यूजर्स को इसके चलते परेशानी का सामना करना पड़  रहा है. यूजर्स मोबाइल एप्लिकेशन और वेब-आधारित प्लेटफ़ॉर्म दोनों पर व्हाट्सएप कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं. इसके कारण लोगों को निजी और दफ्तर के कामकाज को करने में भी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऑनलाइन सेवाओं की स्थिति पर नजर रखने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर ने यूजर्स की शिकायतों में वृद्धि दर्ज की है. अकेले भारत में, 900 से अधिक रिपोर्ट दर्ज की गई हैं, जिनमें से 90% से अधिक में संदेश भेजने में समस्याओं का हवाला दिया गया.

व्हाट्सएप डाउन क्‍यों हुआ, इसका सही-सही कारण तो अबतक नहीं पता चल सका है लेकिन इस रिपोर्ट में सर्वर कनेक्शन की समस्याओं और सामान्य ऐप की खराबी का संकेत दिया गया है. वैश्विक स्तर पर, लगभग 1,000 उपयोगकर्ताओं ने इसी तरह की समस्याओं की सूचना दी, जिनमें से 91% ने संदेश भेजने की समस्याओं का हवाला दिया, 6% ने ऐप की समस्याओं की रिपोर्ट की और 3% ने संदेश प्राप्त करने में समस्याओं का अनुभव किया. व्हाट्सएप की मूल कंपनी मेटा ने अभी तक व्हाट्सएप डाउन के कारणों प कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

स्‍टेटस भी नहीं हो पा रहे अपडेट
विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं की स्थिति के बारे में वास्तविक समय की जानकारी प्रदान करने वाली संस्‍था डाउनडिटेक्टर के अनुसार, शनिवार को शाम 5:30 बजे तक 460 से ज़्यादा व्हाट्सएप समस्या रिपोर्ट की गईं, जिनमें से 81 प्रतिशत संदेश भेजने में देरी की थीं. कुछ उपयोगकर्ताओं ने बताया कि वे अपना स्टेटस अपडेट नहीं कर पा रहे हैं या स्टोरीज़ नहीं जोड़ पा रहे हैं, जबकि कुछ ने यह भी बताया कि वे ऐप में लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं. इससे पहले इसी साल 28 फरवरी को भी व्हाट्सएप डाउन हो गया था. डाउनडिटेक्टर के अनुसार, उस समय यूजर्स ने शिकायत की थी कि उनके संदेश डिलीवर नहीं हो रहे थे, दुनिया भर में 5,000 से अधिक शिकायतें मिली थीं.

homenation

भारत में ठप व्हाट्सएप सेवाएं, लोगों को नहीं मिल रहे संदेश, कामकाज हुआ प्रभावित


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!