जबलपुर में इस बार चुनावी होली:CM को कार्यकर्ताओं ने पहनाया था मोदी का मुखौटा; बाजार में डबल इंजन के सरकार की पिचकारी

जबलपुर में इस बार चुनावी होली दिखाई दे रही हैं। बाजार रंगो से लेकर मुखौटे और पिचकारियों से गुलजार हैं। खास बात यह हैं कि होली का कलर हो या पिचकारी या फिर मुखौटे सभी में चुनावी माहौल दिखाई दे रहा हैं। जहां जबलपुर के बाजारों में बिकने वाली प्रिटेंड पिचकारियां जिसमे डबल इंजन की सरकार का प्रिंट हैं। वहीं रंगो से बचने के लिए मोदी के मुखौटे का क्रेज हैं। हालांकि एक दिन पहले ही गोराबाजार में कार्यकर्ताओं ने सीएम मोहन यादव को मोदी का मुखौटा पहनाया था। दुकानदार राकेश कुमार के मुताबिक लोकसभा चुनाव भले ही दूर हैं। लेकिन बाजार में चुनावी चर्चा हैं साथ ही पब्लिक की डिमांड भी हैं। यहीं कारण हैं कि पिचकारी से लेकर रंग और मुखौटे में राजनीतिक रंग देखने को मिल रहा हैं। वहीं बाजार में 50 रूपए से लेकर 100 रूपए तक की पिचकारी और 80 रूपए के मोदी के मुखौटे भी बाजार में उपलब्ध हैं। मध्यप्रदेश में 19 अप्रैल को होगा पहले चरण का मतदान बाजारों में पिचकारी उपलब्ध हैं। जिसमें मोदी और योगी की फोटो बनी हुई हैं साथ ही डबल इंजन की सरकार लिखे प्रिंटेड वाटर टैंक भी बाजार में उपलब्ध हैं। गौरतलब हैं मध्य प्रदेश में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है। जिसमें छिंदवाड़ा, बालाघाट, शहडोल, जबलपुर, मंडला और सीधी सहित छह निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं। जहां पहले चरण के लिए 20 मार्च से नामांकन की शुरुआत हो गई हैं।
Source link