Success Story: 12वीं में की पहली नौकरी, बीए, MBA करके मिली लाखों वाली जॉब, अब स्टार बनकर लाखों दिलों पर कर रहे राज

नई दिल्ली (Kapil Kanpuriya Success Story). कपिल कनपुरिया उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले हैं. इस शहर ने कई नामी साहित्यकार, राजनेता, एक्टर, एक्ट्रेस, उद्यमी दिए हैं. एक साधारण परिवार के कपिल कनपुरिया ने कानपुर से निकलकर गुरुग्राम में जगह बनाई, फिर इसी शहर में लौटकर अपने करियर को नई ऊंचाई पर पहुंचाया. आज घर-घर में उनका नाम लिया जाता है. फैमिली वीडियोज़ और क्लीन कॉमेडी से शुरू हुआ उनका सफर अब वेबसीरीज़ तक पहुंच चुका है.
इंस्टाग्राम, फेसबुक, एक्स, यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर कपिल कनपुरिया के तौर पर मशहूर इस शख्स का असली नाम कपिल शुक्ला है (Kapil Kanpuriya Real Name). उनका जन्म और पढ़ाई-लिखाई कानपुर में हुई. अपनी पहली नौकरी भी यूपी के इसी शहर में की. 9 साल दिल्ली-एनसीआर में करियर बनाने के बाद वापस यहीं लौटकर अपनी मां, पत्नी, बेटे, भाई और दोस्तों के साथ एक नई पहचान बना ली. पेश है कपिल कनपुरिया से बातचीत के कुछ अंश.
1- Kapil Kanpuriya Education: आपकी पढ़ाई-लिखाई कहां से हुई?
– मैंने बीएनएसडी इंटर कॉलेज (BNSD) से 12वीं तक पढ़ाई की. इसके बाद कानपुर में स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी (CSJMU) से बीए और फिर एमबीए किया.
2- आपने पहली नौकरी कब की थी?
– मैं जब 12वीं में था, तभी एक टेलीकॉम कंपनी में काम शुरू कर दिया था. तब मुझे पहली सैलरी 2500 रुपये मिली थी. फिर 3 सालों तक टेलीकॉम बिल रिकवरी एजेंट के तौर पर काम किया था. इसके बाद रियल एस्टेट और कॉल सेंटर में काम किया. कानपुर में 4 सालों तक काम करने के बाद भी मेरी सैलरी मात्र 7 हजार रुपये थी. फिर मुझे गुरुग्राम की एक एमएनसी में नौकरी मिल गई. 2014-2023 के बीच मेरी 5 फिगर सैलरी 6 डिजिट्स में पहुंच गई थी. जिंदगी में सबकुछ बढ़िया था लेकिन मैं अपना पैशन फॉलो करना चाहता था, जोकि अब कर रहा हूं.
Kapil Kanpuriya Family: कपिल कनपुरिया के वीडियो फैमिली ओरिएंटेड हैं
3- नौकरी वाले दौर में आपको किन परेशानियों का सामना करना पड़ा?
– कानपुर में नौकरी के दौरान मुझे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा. छोटे शहरों का वर्क कल्चर बड़े शहरों की तुलना में अलग होता है. यहां की ज्यादातर कंपनियों में प्रोफेशनलिज्म की कमी है. गुरुग्राम में जिस कंपनी में नौकरी मिली, वहां का वर्क कल्चर बहुत अच्छा था. उस कंपनी में मुझे काफी इज्जत मिली. उसी के दम पर मैं 9 सालों तक दिल्ली-एनसीआर में खुशी से टिका रह पाया.
4- आप लाखों लोगों की प्रेरणा हैं, आप खुद अपनी प्रेरणा किसे मानते हैं?
– मेरे लिए मेरे पापा मेरे हीरो हैं. उन्होंने मुझे ज़िंदगी जीना सिखाया. हमारी ज़िंदगी उतार-चढ़ाव से भरी रही है. हमने गरीबी वाला दौर भी देखा है. लेकिन हम हर हाल में खुश रहे. हमारे परिवार पर कभी भी किसी तरह का कर्ज नहीं रहा. हम कम में भी संतुष्ट रहते थे और ज़िंदगी जीने का यही तरीका बेस्ट है. पापा की सीख के चलते मैं सेविंग करके फ्यूचर के लिए अच्छी स्ट्रैटेजी बना पाया.
5- Kapil Kanpuriya YouTube: MNC में नौकरी से यूट्यूब तक का सफर कैसा रहा? शुरुआत में किस तरह की चुनौतियों का सामना किया?
– मैंने स्कूल टाइम में थिएटर किया है. एक्टिंग में मेरी रुचि शुरू से रही है. लेकिन हालात ऐसे थे कि मुझे पढ़ाई-लिखाई के साथ नौकरी करनी पड़ी और उस वजह से थिएटर को उतना समय नहीं दे पाया और ना ही इसमें करियर बनाने के बारे में सोचा. हालांकि समय मिलने पर मैं नुक्कड़ नाटक में एंकरिंग करता था. 13 साल के संघर्ष के बाद 2020 में जब लॉकडाउन लगा तो मैं घर लौट आया.
वर्क फ्रॉम होम के दौरान मुझे खुद को समय देने का मौका मिला. तब मेरे दोस्तों, शुभम सिंघल और वैभव पाठक ने लिखने और कॉन्टेंट बनाने की सलाह दी. मेरे मामा के बेटे अभिषेक मिश्रा, साथियों अनिरुद्ध मिश्रा, राजीव गुल्लू, निर्भय शुक्ला, राघवेंद्र प्रजापति और The Asstag ने हर कदम पर साथ दिया. करीबी दोस्त राहुल गुप्ता ने मुझे 2 वेबसीरीज़ में कास्ट किया लेकिन किन्हीं वजहों से वे रिलीज़ नहीं हो पाईं.

Kapil Kanpuriya Videos: कपिल शुक्ला से कपिल कनपुरिया बनने का सफर आसान नहीं था
उस समय मेरी सबसे बड़ी चुनौती मेरे आस-पास के लोग और उनका मेरे प्रति एटिट्यूड था. मैं किसी तरह से नौकरी से समय निकालकर शूट करता था. तब पड़ोसी और अन्य लोग उस पर आपत्ति जताते थे. हालांकि अब वही लोग मेरी बहुत तारीफ करते हैं और मेरे साथ फोटोज़ क्लिक करवाते हैं. शुरुआती दौर में पब्लिक के सामने शूट करना बड़ी चुनौती थी.
6- Kapil Kanpuriya Instagram: आप सोशल मीडिया पर मिलने वाली आलोचना से कैसे डील करते हैं?
– सोशल मीडिया के दौर में ग्रोथ का एक ही मंत्रा है: खराब लोगों को ब्लॉक करो, बेकार के कमेंट्स डिलीट करो और अपना काम सच्ची लगन के साथ करो. मैं यही करता हूं. मैं परिवार और मैच्योर लोगों को ध्यान में रखकर कॉन्टेंट क्रिएट करता हूं. मेरे वीडियो आप अपने माता-पिता, बच्चों, पार्टनर के साथ देख सकते हैं. हम जो बनाते हैं, जरूरी नहीं कि वह सबको पसंद आए. लेकिन मैं सबकी पसंद का सम्मान करता हूं.
7- आपकी सफलता का मंत्र क्या है?
– जीवन का एक सच सिक्के के दो पहलुओं की तरह है. इसे ऐसे समझ सकते हैं कि अगर सुख है तो दुख भी होगा. अगर दुख है तो सुख भी होगा. इसीलिए मैं हर परिस्थिति के लिए तैयार रहता हूं. जीवन के उतार-चढ़ाव को सकारात्मक तरीके से संभालना चाहिए. इससे ज़िंदगी के हर दौर में सफलता हासिल करना आसान हो जाता है.
8- नौकरी छोड़कर फुल टाइम कॉन्टेंट क्रिएट करना आसान नहीं है. इस फैसले पर परिवार की क्या प्रतिक्रिया थी?
– मेरे परिवार ने हमेशा मेरा साथ दिया क्योंकि मैंने कभी कोई गलत रास्ता नहीं चुना. वे बस मेरे बारे में थोड़ा चिंतित थे कि अगर मैं हार गया तो टूट जाऊंगा. लेकिन मैंने उन्हें आश्वस्त किया कि अगर मैं दो साल में कुछ नहीं कर पाया तो अपने काम पर वापस चला जाऊंगा. लेकिन अगर मैं अभी नहीं करूंगा तो मुझे जीवन भर इसका पछतावा रहेगा.
9- आप सोशल मीडिया स्टार बन चुके हैं. बहुत लोग आपको अपनी प्रेरणा मानते हैं. क्या आप अपनी मंथली कमाई बताना चाहेंगे?
– मेरी इनकम फिक्सड नहीं है. सच बताऊं तो पिछली नौकरी से अब मेरी कमाई कम है. लेकिन अपने शहर में, अपने परिवार के साथ रहने की खुशी कहीं ज्यादा है. मैं सट्टा, शराब, सिगरेट, गुटखा और मांसाहारी भोजन को प्रमोट नहीं करता हूं. इसीलिए मेरी इनकम दूसरों की तुलना में कम है. लेकिन मैं खुश हूं क्योंकि मैं कुछ भी गलत नहीं कर रहा हूं. मैं अपने परिवार के सम्मान को रुपयों से ज्यादा महत्व देता हूं.

Kapil Kanpuriya Web Series: वेब सीरीज़ में कपिल कनपुरिया के किरदार को काफी पसंद किया गया
10- Kapil Kanpuriya Web Series: भविष्य के लिए आपकी क्या योजनाएं हैं?
भविष्य में मैं अवध और उसकी भाषा का नाम दुनियाभर में पहुंचाना चाहता हूं. मैंने डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ में अहम भूमिका निभाई थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. मैं भविष्य में यथार्थवादी फिल्में (realistic films) और वेब सीरीज करना चाहता हूं. इसके साथ ही मैं यूट्यूब पर भी सक्रिय रहूंगा.
Source link