Third royal bath in Khilchipur on Chaitra Purnima | चैत्र पूर्णिमा पर खिलचीपुर में तीसरा शाही स्नान: गाड़गंगा में हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, चल समारोह में हजारों भक्त शामिल हुए – rajgarh (MP) News

राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में शनिवार को चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर तीसरे और अंतिम शाही स्नान का आयोजन हुआ। कैवल्य योग आश्रम के तत्वावधान में अतिविष्णु यज्ञ के अंतर्गत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
.
सुबह बड़ा मेला ग्राउंड से भव्य चल समारोह निकाला गया। संत डॉ. रघुनाथानंद अवधूत जी महाराज फूलों से सजे रथ पर विराजमान थे। भजन-कीर्तन और जयकारों के साथ श्रद्धालु गाड़गंगा घाट पहुंचे। घाट पर पहले से ही हजारों श्रद्धालु स्नान की प्रतीक्षा कर रहे थे।
मांझी मेवाड़े समाज द्वारा विशेष नाव का प्रबंध किया गया। इस पर संत अवधूत जी महाराज के साथ विधायक हजारीलाल दांगी, पूर्व विधायक रघुनंदन शर्मा और यज्ञ समिति अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता मौजूद थे।
‘अश्वमेघ यज्ञ के बराबर फल मिलता है’ संत अवधूत जी ने बताया कि चैत्र पूर्णिमा और शनिवार का यह संयोग अत्यंत पुण्यकारी है। उन्होंने कहा कि इस दिन गंगास्नान करने से अश्वमेघ यज्ञ के बराबर फल मिलता है। मंत्रोच्चारण के साथ स्नान की प्रक्रिया शुरू हुई।
निगरानी में पुलिस बल तैनात रहा कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के इंतजाम किए गए। तहसीलदार सोनू गुप्ता, SDOP आनंद राय और थाना प्रभारी जितेंद्र मावई की निगरानी में पुलिस बल तैनात रहा। नदी में NDRF की टीम भी बोट के साथ मौजूद थी।
इससे पहले 27 मार्च को पारुणी पर्व पर पहला और 7 अप्रैल को धर्मराज दशमी पर दूसरा शाही स्नान हुआ था। आज 12 अप्रैल को चैत्र पूर्णिमा के साथ तीनों शाही स्नान संपन्न हो गए।
देखिए आयोजन के दौरान ली गई तस्वीरें….


Source link