56 bhogs offered at Dhajrai temple on Hanuman Jayanti in Tikamgarh | टीकमगढ़ में हनुमान जन्मोत्सव पर धजरई मंदिर में 56 भोग: सुंदरकांड का होगा पाठ, बल्देवगढ़ में शाम को निकलेगी शोभायात्रा – Tikamgarh News

धजरई मंदिर में सामूहिक सुंदरकांड, बल्देवगढ़ में किला परिसर में होगी महाआरती
टीकमगढ़ में शनिवार को हनुमान जयंती का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रसिद्ध धजरई हनुमान मंदिर में भगवान के जन्मोत्सव पर छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया। इसके बाद सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया ग
.
धजरई हनुमान मंदिर के महंत बुंदेलखंड पीठाधीश्वर सीताराम दास महाराज ने बताया कि ब्रह्म मुहूर्त में हनुमान जी का जन्म महोत्सव मनाया गया। शहर के सभी प्रमुख मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है। इनमें बजरंग अखाड़ा मंदिर, रौरैया हनुमान मंदिर, नजर बाग मंदिर, झील की बगिया मंदिर, रेंज मंदिर और बाल हनुमान मंदिर शामिल हैं।
बजरंग अखाड़ा मंदिर में दोपहर में हवन पूजन होगा। शाम को छप्पन भोग का प्रसाद और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। बड़ागांव धसान स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में एक विशेष बात है। स्थानीय निवासी मुकेश सेन के अनुसार, यहां हनुमान जी की स्वयंभू प्रतिमा पीपल के पेड़ के नीचे विराजमान है। प्रतिमा के ऊपर कभी छत नहीं बन पाई।
बल्देवगढ़ में शाम 4 बजे से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। नगर परिषद अध्यक्ष विश्व दीपक मिश्रा ने बताया कि नगर भ्रमण के बाद ऐतिहासिक किला परिसर में शोभायात्रा का समापन होगा। इसके बाद हनुमान जी की महा आरती की जाएगी। जिले के जतारा में भी शोभायात्रा का आयोजन किया गया है।


Source link