A holy dip in the Narmada on Chaitra Purnima | चैत्र पूर्णिमा पर नर्मदा में डुबकी: नर्मदापुरम में सुबह से घाटों पर स्नान करने पहुंचे लोग, रात में होगी महाआरती – narmadapuram (hoshangabad) News

सेठानी घाट पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।
चैत्र माह की पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को हजारों श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा में आस्था की डुबकी लगाई। नर्मदापुरम में सेठानी घाट, पर्यटन घाट, गोंदरी घाट, विवेकानंद, बांद्राभान संगम समेत सभी घाटों पर अलसुबह 5 बजे से स्नान का सिलसिला शुरू हुआ। बड़ी संख्या
.
होमगार्ड और पुलिस के जवान रहे तैनात
नर्मदापुरम शहर सहित जिलेभर के नर्मदा घाटों पर पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात रहे। सुरक्षा की दृष्टि से सेठानी घाट पर होमगार्ड जवान श्रद्धालुओं को गहरे पानी में जाने से रोकते रहे। ताकि कोई दुर्घटनाएं न हो।
देखें नर्मदा स्नान की कुछ तस्वीरें…
नर्मदाघाट पर स्नान के लिए पहुंचे लोग।

चैत्र पूर्णिमा पर भक्तों ने स्नान के बाद पूजा अर्चना की।

नर्मदाघाट पर पहुंचे लोग।

भगवान शिव की पूजा करते भक्त।
Source link