मध्यप्रदेश

Celebration today at Khedaapati Hanuman temple in New Market | न्यू मार्केट के खेड़ापति हनुमान मंदिर में आज उत्सव: भोपाल में मनेगा हनुमान जन्मोत्सव; 10 नंबर, खटलापुरा-शाहजहांनाबाद में भी भक्त पहुंचेंगे – Bhopal News

भोपाल में शनिवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव की धूम रहेगी। मंदिरों में विशेष धार्मिक आयोजन होंगे और भक्त भक्ति में डूबे रहेंगे। जन्मोत्सव के चलते एक दिन पहले विशेष तैयारियां की गई, जबकि शनिवार को दिनभर कार्यक्रम चलेंगे।

.

न्यू मार्केट स्थित श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में प्रकटोत्सव पर आयोजन होंगे। दोपहर 12 बजे महाआरती होगी। इसके बाद भंडारा होगा। मंदिर की विशेषता मनोकामना शिला है। जहां भक्त अपनी इच्छाएं लिखते हैं। लगभग 45 वर्ष पुराना यह मंदिर शहर के केंद्र में स्थित है।

350 साल पुराने मरघटिया महावीर मंदिर में भी आयोजन शाहजहांनाबाद स्थित मरघटिया महावीर मंदिर में विशेष आयोजन होंगे। मान्यता है कि प्रतिमा प्राकृतिक रूप से प्रकट हुई थी। वहां आज अखंड रामायण पाठ, मंगल आरती और भंडारा होता है। मान्यता है कि यहां सच्चे मन से मांगी गई मुरादें अवश्य पूरी होती हैं।

राम मंदिर खटलापुरा में लाइट शो और भजन संध्या जहांगीराबाद स्थित श्री राम मंदिर खटलापुरा में शाम 5 बजे से भंडारे और 7 बजे से महाआरती व भजन संध्या का आयोजन होगा। पांच क्विंटल फूलों से मंदिर को सजाया जाएगा। वहीं, आकर्षक लाइट शो और आतिशबाजी श्रद्धालुओं को आनंदित करेगी। विशेष रूप से बनाई गई रील में से तीन श्रेष्ठ प्रतिभागियों को श्रीराम मंदिर समिति पुरस्कृत करेगी।

हिंदू एकता शोभायात्रा से गूंजेगा शहर जय मां भवानी हिंदू संगठन हिंदू एकता शोभायात्रा का आयोजन सुबह 6 बजे से होगा। यह प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई मां भवानी मंदिर, रिसाला रोड पर पहुंचेंगी। शोभायात्रा में आकर्षक झांकियां, शंखनाद, भजन-कीर्तन और ढोल-नगाड़ों के साथ भक्तिमय वातावरण रहेगा।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!