Complete the recognition process by July 30 | 30 जुलाई तक पूरी करें मान्यता प्रक्रिया: नर्सिंग-पैरामेडिकल का संचालन अब रीजनल यूनिवर्सिटी करेंगी – Bhopal News

शैक्षणिक सत्र 2025-26 से नर्सिंग और पैरामेडिकल कोर्स संचालित करने वाले सभी कॉलेजों को अब मेडिकल यूनिवर्सिटी की जगह रीजनल यूनिवर्सिटी से संबद्धता लेनी होगी। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग के अवर सचिव वीरन सिंह भलावी ने 11 अप्रैल को आदेश जारी कर दिए ह
.
अब 1 नवंबर से कक्षाएं शुरू होंगी। वहीं, मेडिकल यूनिवर्सिटी को सत्र 2024-25 में दी गई संबद्धता की जानकारी 30 अप्रैल तक उच्च शिक्षा विभाग को सौंपनी होगी। नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संचालकों को 30 जुलाई तक कॉलेजों को मान्यता देने की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि सभी कार्य ऑनलाइन एवं पारदर्शी प्रक्रिया के तहत किए जाएं और मान्यता, एनओसी तथा संबद्धता से जुड़ी जानकारी संबंधित विभागों और विश्वविद्यालयों की वेबसाइट पर समय पर प्रकाशित की जाए।
प्रवेश परीक्षाएं: 15 मई से 31 जुलाई 2025 तक। काउंसलिंग एवं प्रवेश प्रक्रिया: 1 अगस्त से 15 अक्टूबर 2025 तक।
पाठ्यक्रमों के अध्यादेश अंतिम रूप में प्रस्तुत करने की तिथि: 30 अप्रैल 2025 तक मान्यता की प्रक्रिया (काउंसिल द्वारा): 1 जून से 30 जुलाई : एनओसी अवधि: 1 अगस्त से 31 अगस्त 2025 विवि से संबद्धता की अवधि: 1 सितंबर से 15 अक्टूबर 2025
Source link