अजब गजब

ये तो चमत्‍कार है! बेटे के पैदा होने पर लगाए थे 10 लाख, 22 साल का हुआ तो बन गया 7.26 करोड़ का मालिक

Last Updated:

Investment Tips : एक निवेशक के तौर पर अगर आप ऐसे विकल्‍प की तलाश में हैं, जो कम पैसे लगाने पर भी आपको करोड़पति बना सकता है तो बस समय देना होगा और मल्‍टी एसेट फंड की तरफ हाथ बढ़ाना होगा. हम आपको एक ऐसे विकल्‍प क…और पढ़ें

मल्‍टी एसेट फंड एकसाथ कई जगह निवेश करता है.

नई दिल्‍ली. हर निवेशक की यही ख्‍वाहिश होती है कि उसके लगाए पैसे दिन दूना और चार चौगुना बढ़ें. लेकिन, बहुत कम निवेशकों की यह ख्‍वाहिश होती है. फिर भी कई बार बाजार में ऐसे स्‍टॉक या म्‍यूचुअल फंड आ जाते हैं, जो अपने निवेशकों को देखते ही देखते राजा बना देते हैं. अगर आप भी ऐसे किसी विकल्‍प की तलाश में हैं तो शायद यह म्‍यूचुअल फंड आपकी मंजिल बन सकता है. इस फंड ने महज 22 साल में 10 लाख रुपये के निवेश को 7.26 करोड़ रुपये में बदल दिया. बस शर्त यही है कि आप इस फंड में लंबे समय तक बने रहें.

इनवेस्‍टमेंट एक्‍सपर्ट का कहना है कि अगर आप लंबे समय तक म्यूचुअल फंड में बने रहते हैं तो आपको यह अन्य संपत्तियों या बेंचमार्कों की तुलना में कई गुना फायदा दे सकता है. उदाहरण के तौर पर देश के सबसे बड़े मल्टी एसेट अलोकेशन फंडों में से एक आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी एसेट फंड में 22 साल पहले 10 लाख रुपये का निवेश आज 7.26 करोड़ रुपये हो गया है. अर्थलाभ के आंकड़ों के मुताबिक, इसी अवधि में यही रकम इसके बेंचमार्क यानी निफ्टी 200 टीआरआई में केवल 3.36 करोड़ रुपये हुई है.

ये भी पढ़ें – भारत से विवाद के बीच कनाडा से मिलेगा ‘तोहफा’, केरल के बाद गुजरात में फिर उड़ेगा सी-प्‍लेन, कितनी है इसकी लागत

इस फंड के पास 48 फीसदी एयूएम
अर्थलाभ के संकलित किए गए आंकड़ों के मुताबिक, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी एसेट फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट यानी एयूएम 59,495 करोड़ रुपये रहा है. यानी इंडस्ट्री में कुल मल्टी एसेट एलोकेशन के एयूएम का करीब 48 फीसदी हिस्सा इसी फंड हाउस के पास है. इसका मतलब यह है कि निवेशकों ने इस स्कीम पर जमकर भरोसा किया है. आंकड़े बताते हैं कि 31 अक्तूबर, 2002 को आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मल्टी एसेट फंड में किया गया 10 लाख रुपये का निवेश इस साल 30 सितंबर तक सालाना 21.58 फीसदी चक्रवृद्धि ब्‍याज की दर से रिटर्न दिया है. बेंचमार्क निफ्टी 200 टीआरआई में यही निवेश का रिटर्न केवल 17.39 फीसदी रहा है.

सिप ने बना दिया 3 करोड़ का फंड
इस फंड ने सिप के जरिये भी बंपर रिटर्न दिया है. जहां तक एसआईपी के जरिये निवेश की बात है तो इस फंड में मासिक 10,000 रुपये का निवेश 22 साल में 2.9 करोड़ रुपये हो गया है. कमाल की बात ये है कि वास्तविक निवेश केवल 26.4 लाख रुपये रहा है. इस तरह, देखा जाए तो सीएजीआर 18.37 फीसदी की दर से रिटर्न मिला है. स्कीम के बेंचमार्क में यही निवेश सालाना 14.68 फीसदी की दर से रिटर्न देने में सफल रहा है.

कैसे बनाया इतना रिटर्न
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी के एमडी और सीईओ निमेश शाह कहते हैं कि हमारे फंड की धन सृजन की यात्रा विभिन्न एसेट क्लास में अनुशासित एसेट अलोकेशन की शक्ति का एक मजबूत प्रमाण है. इस दृष्टिकोण ने हमारे निवेशकों को लंबी अवधि में बड़ा रिटर्न दिया है. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड में इक्विटी, डेट और कमोडिटी के फंड मैनेजर मिलकर निवेश की रणनीति बनाते हैं. फंड हाउस के मुख्य निवेश अधिकारी एस नरेन कहते हैं कि पिछले एक दशक और उसके बाद, विभिन्न एसेट क्लास के प्रदर्शन ने दिखाया है कि शीर्ष प्रदर्शन करने वाला स्टॉक अक्सर साल-दर-साल बदलता रहता है. यह फंड इक्विटी, डेट और एक्सचेंज ट्रेडेड कमोडिटी डेरिवेटिव्स/गोल्ड ईटीएफ की यूनिट्स/सिल्वर ईटीएफ यूनिट्स रीट और इनविट्स में निवेश करता है.

homebusiness

सिर्फ 10 लाख का खरीदा था म्‍यूचुअल फंड, आज 7.26 करोड़ रुपये


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!