अजब गजब

दिल्ली की ये बिजनेस वुमेन सजा रही हैं बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को, विदेश तक बजता है इनके काम का डंका!

Last Updated:

Success Story: दिल्ली की इस महिला ने पारिवारिक बिजनेस न चुनकर अपनी अलग राह बनायी और आज पुरष प्रधान कही जाने वाली इस फील्ड में खूब नाम कमा रही हैं.

X

चितवन मल्होत्रा

हाइलाइट्स

  • चितवन मल्होत्रा ने ज्वेलरी इंडस्ट्री में बनाई पहचान.
  • बॉलीवुड से लेकर विदेशों तक चितवन की ज्वेलरी की डिमांड.
  • चितवन ने पिता का बिजनेस न चुनकर खुद का नाम कमाया.

नई दिल्ली. आज आपको मिलाते हैं दिल्ली की एक ऐसी बिजनेस वूमेन से, जिन्होंने वकील बनने का सपना देखा था, लेकिन उस सपने की बजाय इन्होंने ऐसी इंडस्ट्री चुनी जिसे सिर्फ पुरुषों की इंडस्ट्री कहा जाता था. इस इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद दिल्ली की इस बिजनेस वूमेन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज पूरा बॉलीवुड तक इनका दीवाना है. हम बात कर रहे हैं दिल्ली की रहने वाली चितवन मल्होत्रा की, जिनके ब्रांड का नाम है डिलानो लग्जरियस ज्वेल्स.

इनके ब्रांड की हर एक ज्वेलरी का दीवाना है बॉलीवुड है. बॉलीवुड में शिल्पा शेट्टी हों या सारा अली खान या फिर मलाइका अरोड़ा, सभी उनके ब्रांड को पसंद करते हैं और उनकी ज्वेलरी की डिमांड विदेशों तक है. दुबई में भी इनका डंका बजता है. अब इन्होंने सिंगापुर तक का सफर तय करने का फैसला किया है.

परिवार से पहली
लोकल 18 ने चितवन मल्होत्रा से खास बातचीत की तो उन्होंने बताया कि उनके पूरे परिवार में कोई भी ज्वेलरी इंडस्ट्री से नहीं था. वह खुद वकील बनना चाहती थीं, लेकिन उनकी दिलचस्पी अचानक ज्वेलरी बनाने में जागी और इन्होंने ज्वेलरी डिजाइनिंग कोर्स कर लिया और करीब 17 साल पहले, साल 2018 में इन्होंने ऑनलाइन ही ज्वेलरी का बिजनेस शुरू किया. इनकी ज्वेलरी बेहद खास तरीके से बनाई जाती है. इन्होंने अपना पहला शोरूम भी पंजाबी बाग में खोल लिया है, जहां से सीधे तौर पर ग्राहक अपनी मनपसंद ज्वेलरी की खरीदारी कर सकते हैं.

पुरुषों के लिए गहने बनाए
दिल्ली की चितवन मल्होत्रा ने कहा कि महिलाओं का गहना उनकी खूबसूरती है. महिलाएं गहने के बिना अधूरी लगती हैं, लेकिन अब पुरुषों में भी गहने पहनने का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है. खासतौर पर भारत में भी पुरुष कानों में बालियां पहनना पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा थ्री पीस सूट पर जो ब्रोज़ लगता है, उसे भी इन्होंने लॉन्च कर दिया है और यह बेहद खूबसूरत और लेटेस्ट डिजाइन का है, जिसे पुरुष खरीद सकते हैं.

नहीं चुना पिता का बिजनेस
चितवन मल्होत्रा ने बताया कि उनके पिता शराब कारोबारी हैं. वह कुछ और न चुनकर अपना खुद का नाम कमाना चाहती थीं, इसीलिए ज्वेलरी इंडस्ट्री में कदम रखा. ज्वेलरी इंडस्ट्री में जाकर पता चला कि यह भी पुरुष प्रधान क्षेत्र है, लेकिन फिर भी इन्होंने अपनी जगह बनाई और आज बॉलीवुड से लेकर देश-विदेश तक इनकी ज्वेलरी की डिमांड है.

नहीं बदली है सोच
उन्होंने कहा कि आजकल भी बहुत से माता-पिता पुराने जमाने की सोच रखते हैं. वे अपनी बेटियों पर इन्वेस्ट नहीं करना चाहते, सिर्फ बेटों पर इन्वेस्ट करते हैं. जबकि बेटियां आजकल बेटों से ज्यादा आगे निकल रही हैं. बेटियों के लिए हर क्षेत्र में स्कोप बहुत ज्यादा है, इसलिए बेटियों के जन्म से उनकी शादियों की प्लानिंग न करके उनके फ्यूचर पर इन्वेस्ट करें. उन्होंने यह भी कहा कि वह लकी हैं, क्योंकि माता-पिता ने उनको पूरी आजादी दी, जिस वजह से आज वह यह मुकाम हासिल कर सकी हैं.

homebusiness

दिल्ली की ये बिजनेस वुमेन सजा रहीं बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को, विदेश तक बजा डंका!


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!