Tractor-bike collision in Sehore, two killed | सीहोर में ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर, दो की मौत: 8 साल के बच्चे ने मौके पर दम तोड़ा, एक घायल; ट्रैक्टर ड्राइवर पर केस दर्ज – Sehore News

सीहोर जिले के जहांगीरपुरा रोड पर शुक्रवार रात करीब 9 बजे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक 8 साल का बच्चा नैतिक और रामचरण शामिल है। हादसे में एक शक्स गंभीर रुप से घायल हुआ है।
.
गांव लौटते वक्त हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, रामचरण अपने साथ नैतिक (8) और एक अन्य युवक को बाइक पर बैठाकर गांव की ओर लौट रहे थे। जैसे ही वे जहांगीरपुरा के पास रपटे के समीप पहुंचे, एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रामचरण और मासूम नैतिक की मौके पर ही मौत हो गई।
घायल को पहुंचाया अस्पताल
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। वहीं, दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखवाया गया है।
पुलिस ने तेज रफ्तार ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दोनों मृतक जहांगीरपुरा गांव के ही निवासी थे।
Source link