Skill clinics running without dermatologists | डर्मेटोलॉजिस्ट के बिना चल रहे स्किल क्लीनिक: तथास्तु डेंटल, स्किन स्माइल, द ऐस्थेटिक वर्ल्ड, कॉस्मो डर्मा स्किन एंड हेयर क्लिनिक को किया सील – Bhopal News

राजधानी में बिना पंजीयन के संचालित हो रहे क्लिनिकों पर सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने टीम के साथ निरीक्षण कर उन्हें बंद करा दिया। इससे पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने अवैध रूप से संचालित क्लिनिक और अस्पताल पर कार्रवाई
.
जांच के दौरान बिना पंजीयन चल रहे तथास्तु डेंटल, स्किन स्माइल क्लिनिक, द ऐस्थेटिक वर्ल्ड, कास्मो डर्मा स्किन एंड हेयर क्लिनिक के विरुद्ध कार्यवाही कर इनका संचालन बंद करवाया गया है। वहीं स्किन स्माइल क्लिनिक, कास्मो डर्मा स्किन एंड हेयर क्लिनिक में त्वचा रोगों एवं सौंदर्य समस्याओं का उपचार किया जाना पाया गया है, जबकि यहां पर डर्मेटोलॉजिस्ट पदस्थ नहीं है। निरीक्षण के दौरान क्लिनिक संचालकों द्वारा दल को आवश्यक दस्तावेज भी नहीं दिखाई जा सके। सीएमएचओ ने इन सभी क्लीनिक्स को नोटिस जारी कर संचालन तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए हैं।
कास्मो डर्मा क्लिनिक भी किया सील।
टीम कर रही डिग्रियों की जांच निरीक्षण में चिकित्सा व्यवसाय कर रहे व्यक्तियों की डिग्री, चिकित्सा पद्धति, काउंसिल का पंजीयन , मप्र उपचर्या गृह एवं राजोपचार संबंधी स्थापना अधिनियम, जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन अधिनियम, गुमास्ता लाइसेंस की जांच की जा रही है। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने इस मामले में कहा कि-

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी अनुमति के विपरीत अथवा बिना सक्षम अनुमति के निजी स्वास्थ्य संस्थाओं का संचालन अवैधानिक है। निजी चिकित्सा व्यवसायी शासन द्वारा निर्धारित सभी अनुमतियां प्राप्त करने के बाद ही चिकित्सा व्यवसाय करें अन्यथा उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Source link