देश/विदेश

दिल्ली: नोज-पिन की मदद से हत्या का खुलासा, पति गिरफ्तार

Last Updated:

Delhi News Today: द्वारका पुलिस ने नोज पिन के हॉलमार्क से महिला की पहचान कर हत्या का खुलासा किया. आरोपी पति अनिल कुमार और नौकर शिव शंकर ने सीमा की हत्या की थी. दोनों गिरफ्तार कर लिए गए हैं.

पुलिस ने पति को अरेस्‍ट कर‍ लिया है. (Representational Picture)

हाइलाइट्स

  • नोज-पिन के हॉलमार्क से हत्या का खुलासा हुआ.
  • पति अनिल कुमार और नौकर शिव शंकर गिरफ्तार.
  • सीमा की हत्या कर शव नाले में फेंका गया.

नई दिल्‍ली. क्‍या कभी नोज-पिन एक अपराधी को सलाखों के पीछे पहुंचा सकती है? दिल्‍ली के द्वारका में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां महिला ने हत्या के मामले में उसकी डेड-बॉडी से जो नोज पिन मिली, पुलिस ने उसी की मदद से आरोपी पति को सलाखों के पीछे भेज दिया. नोज-पिन के डिजाइन को दिखाकर पुलिस ज्वैलर्स तक पहुंची थी और तब महिला की पहचान हो पाई और उसके सहारे केस का खुलासा हुआ. द्वारका पुलिस के मुताबिक 15 मार्च को लगभग 4 बजे नजफगढ़ नाले में एक महिला के शव मिलने के बारे में सूचना मिली थी. शव कपड़े में लिपटा और पत्थर से बंधा हुआ था. पुलिस नजफगढ़ नाले के पास पहुंची और शव को पोस्‍टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवाया गया.

द्वारका जिले की छावला पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस के सामने महिला की पहचान की चुनौती थी. मृतक की पहचान करने तथा अपराधियों को पकड़ने के लिए हरसंभव प्रयास किए गए. जांच के दौरान प्रयास किए गए. मृतक महिला द्वारा पहनी गई नाक की पिन इस केस को सुलझाने में मददगार बन गई क्योंकि उसका हॉलमार्क बड़ा पाया गया. फिर इसके निर्माता से संपर्क किया गया, इस पहलू पर भी विस्तार से जांच की गई. जिसकी मदद से मृतका की पहचान सीमा पत्नी अनिल कुमार, निवासी सेक्टर 10, द्वारका, दिल्ली, आयु 47 वर्ष के रूप में हुई.

पहले नौकर चढ़ा हत्‍थे, फिर पति भी गिरफ्तार
पुलिस जांच के दौरान नौकर के रूप में काम करने वाले आरोपी शिव शंकर को गिरफ्तार किया गया. जांच में खुलासा हुआ कि उसने महिला के पति अनिल कुमार के साथ मिलकर 11 मार्च को सीमा की उसके घर पर हत्या कर दी. अनिल पेश से प्रॉपर्टी डीलर है. हत्या करने के बाद उन्होंने सीमा के शव को चादर में लपेटा और केबल तार से बांधकर निर्मल धाम के पास नजफगढ़ नाले में फेंक दिया. अनिल कुमार पत्‍नी सीमा की हत्‍या के बाद से फरार था. उसे भी अरेस्‍ट कर लिया गया. मृतका के दो बच्चे भी हैं.

homedelhi-ncr

पत्‍नी के नोज-पिन ने खोला राज, नौकर संग रची थी साजिश, सबकुछ कर बैठा बर्बाद


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!