Procession taken out on the eve of Hanuman Jayanti in Dewas | देवास में हनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर निकली शोभायात्रा: मारुति मंदिर से शुरू होकर महाआरती के साथ हुआ समापन, सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल – Dewas News

देवास में हनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर अखाड़ा रोड स्थित मारुति हनुमान मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। मारुति युवा संगठन की ओर से आयोजित इस यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
.
मंदिर में पिछले 5 सालों से हनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। पहले यह यात्रा सीमित स्वरूप में निकाली जाती थी। इस बार इसे और भी भव्य रूप दिया गया। यात्रा में आकर्षक झांकियां शामिल भी की गईं।
शोभायात्रा में अलग-अलग झांकियां भी शामिल की गईं।
कल मंदिर में होंगे धार्मिक कार्यक्रम
श्रद्धालुओं ने भजनों पर नृत्य करते हुए यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हनुमान मंदिरों में कल होने वाली जयंती के लिए विशेष सजावट की गई है। मंदिर में कल दिनभर अलग-अलग धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
Source link