Slapped the JE of the electricity company | बिजली कंपनी के JE को थप्पड़ मारा: शिवहरे कॉलोनी में रिकवरी के लिए गई थी टीम, भाजपा नेता बताकर धमकाया – Gwalior News

मुरार थान में खड़े बिजली कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी
ग्वालियर के उपनगर मुरार शिवहरे कॉलोनी में रिकवरी करने पहुंचे बिजली विभाग के जेई से कुछ लोगों ने विवाद किया और थप्पड़ मार दिया। इतना ही नहीं डंडा लेकर मारने के लिए दौड़े। किसी तरह जेई व अन्य कर्मचारी अपनी जान बचाकर भागे। घटना सोमवार शाम की है। मारपीट हो
.
बताया गया है कि हमलावर व उसके परिजन थाना पहुंच गए। यहां खुद को भाजपा नेता बताकर राजीनामा करने के लिए दबाव बनाया। बिजली कर्मचारी करीब चार घंटे थाना में खड़े रहे तब जाकर मामला दर्ज हो सका है। पुलिस ने भाजपा नेता के भाई स्वदेश खुरासिया व एक अन्य पर मामला दर्ज किया है।
ग्वालियर के उपनगर मुरार स्थित मधय प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के बारादरी जोन कार्यालय में धीरज शर्मा निवासी ब्लू लोटस कॉलोनी बतौर जेई पदस्थ हैं। सोमवार शाम को वह अपनी टीम लाइनमैन बालकृष्ण शर्मा, सोनू शर्मा, प्रमोद पवैया, धनंजय सिकरवार व सुरक्षा गार्ड राजू पाल के साथ मीरा नगर शिवहरे कॉलोनी पार्क के पास उपभोक्ता लक्ष्मी नारायण के घर 55133 रुपए का बकाया के संबंध में बात करने पहुंचे थे। जब वह वहां पहुंचे तो लक्ष्मी नारायण के पड़ोसी स्वदेश खुरासिया वहां आकर बोला कि आप लाइट क्यों बंद करते हो और यहां चेकिंग क्यों कर रहे हो। साथ ही कहा कि मैं अभी 20 लोगों को लेकर आता हूं तुम्हे लट्ठ से पीटेंगे। इस पर जेई धीरज शर्मा ने समझाया कि कटौती हम नहीं करते हमारा काम राजस्व वसूली का रहता है।
जेई को मारा थप्पड़, डंडा लेकर पीछे दौड़े
यहां अभी बातचीत चल रही थी कि तभी स्वदेश खुरासिया ने जेई को गालियां देना शुरू कर दिया और गाल पर थप्पड़ मार दिया। इसके बाद स्वदेश के साथ एक अन्य युवक था उसने डंडा लेकर मारने दौड़ा, जिस पर हमारी पूरी टीम ने अपनी जान बचाई और वहां से भागे। जिसके बाद बिजली कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी मुरार थाना पहुंच गए और मारपीट की शिकायत की है।
खुद को भाजपा नेता बताकर धमकाया
जब बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मुरार थाना में खड़े थे तो आरोपी पक्ष वहां पहुंच गया। स्वदेश के भाई ने खुद को भाजपा नेता कहते हुए धमकाया व राजीनामा के लिए कहा। यहां करीब तीन से चार घंटे तक ऐसे ही मामला चलता रहा, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी मामला दर्ज कराने पर डटे रहे। तब सोमवार रात को जाकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
पुलिस का कहना
इस मामले में थाना प्रभारी मुरार एमएम मालवीय का कहना है कि बिजली विभाग के जेई अपनी टीम के साथ राजस्व वसूली करने गए थे। वहां दो लोगों ने उनके काम में बाधा डाली और मारपीट कर दी है। मामला दर्ज कर लिया गया है।
Source link