जो आखिरी धर्म है वो इस्लाम है… ये क्या बोल गए फारुख अब्दुल्ला, J&K के पूर्व CM के बयान पर मचा बवाल

Last Updated:
Jammu Kashmir News Today: जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला ने विवादित बयान दिया है. उनका कहना है कि जो आखिरी धर्म है वो इस्लाम है, वो कुरान है और जो आखिरी है वो पैगम्बर करीम है.
फारुख अब्दुल्ला ने नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है. (File Photo)
हाइलाइट्स
- फारुख अब्दुल्ला ने इस्लाम को आखिरी धर्म बताया.
- बयान पर विवाद, अब्दुल्ला ने विरोधियों को दुश्मन-ए-इस्लाम कहा.
- 26/11 आरोपी तहव्वुर राणा की वापसी पर भी टिप्पणी की.
नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और घाटी के मौजूदा सीएम उमर अब्दुल्ला के पिता फारुख अब्दुल्ला ने एक ऐसा बयान दे दिया है, जिसके बाद बवाल मच गया है. फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि जो आखिरी धर्म है वो इस्लाम है, वो कुरान है और जो आखिरी है वो पैगम्बर करीम है. जो भी इसका समर्थन नहीं करेगा वो जो चाहे करे, वो दुश्मन-ए-इस्लाम है. किसी को भी उनके साथ किसी भी तरह से नहीं चलना चाहिए. जो ऐसा कर रहे हैं वो नर्क की तरफ जा रहे हैं और जो भी उनके साथ जाएगा वो भी नर्क में जाएगा.
फारुख अब्दुल्ला श्रीनगर में 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत आने पर अपनी बात रख रहे थे. नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने इस दौरान कहा कि मेरी बधाई कि वे कम से कम किसी को तो वापस लाए. वे काला धन भी वापस ला रहे हैं और सभी को 15 लाख रुपये देने वाले हैं, उसका क्या हुआ?…”
#WATCH | Srinagar, J&K: On 26/11 Mumbai attacks accused Tahawwur Rana’s extradition to India, National Conference President Farooq Abdullah says, “My congratulations that they brought at least someone back. They are also going to bring back the black money and give Rs. 15 lakhs… pic.twitter.com/etIAQl9DcW
— ANI (@ANI) April 11, 2025