15 हजार की नौकरी छोड़ी, बेचने लगा पीने की ये चीज, सिर्फ तीन महीने में कमाए 1.5 लाख रुपये

Last Updated:
Business Success Story: संकेत सलगर ने सोलापुर में 15 हजार की नौकरी छोड़कर सोडा बिजनेस शुरू किया और तीन महीनों में 1.5 लाख रुपये कमाए. उनकी सफलता की कहानी जानें.
नौकरी छोड़कर सोडा व्यवसाय से कमाए 1.5 लाख रुपये
हाइलाइट्स
- संकेत सलगर ने 15 हजार की नौकरी छोड़ सोडा बिजनेस शुरू किया.
- तीन महीनों में 1.5 लाख रुपये की कमाई की.
- सोडा 20 रुपये प्रति ग्लास मिलता है.
सोलापुर: महाराष्ट्र के सोलापुर शहर के अवंतीनगर में रहने वाले संकेत संभाजी सलगर ने एक शानदार कंपनी की नौकरी छोड़कर अपना सोडा बेचने का बिजनेस शुरू किया है. इस बिजनेस को शुरू किए हुए तीन महीने हो चुके हैं और इन तीन महीनों में उन्होंने डेढ़ लाख रुपये की कमाई की है, तो चलिए उनकी सफलता की कहानी जानते हैं…
80 हजार रुपये की लागत से बिजनेस शुरू किया
संकेत सलगर ने लोकल 18 से बात करते हुए करते हुए कहा कि वो अवंतीनगर के रहने वाले हैं. उन्होंने नौकरी छोड़कर अपना बिजनेस शुरू करने का निर्णय लिया. बारहवीं तक पढ़े संकेत एक प्रतिष्ठित कंपनी में काम कर रहे थे, जहां उन्हें महीने का 15 हजार रुपये वेतन मिलता था. संकेत के भाई दौंड में सोडा बेचने का बिजनेस करते थे. फिर संकेत को उनके भाई ने सलाह दी कि वे नौकरी छोड़कर अपना सोडा बेचने का बिजनेस शुरू करें.
संकेत ने इस सलाह को मानते हुए दौंड में अपने भाई के साथ तीन साल तक सोडा बनाने का काम सीखा. काम सीखते-सीखते उन्होंने थोड़ा-थोड़ा पूंजी जमा किया और फरवरी महीने में अवंतीनगर में 80 हजार रुपये की लागत से जयश्री कोल्ड्रिंक्स के नाम से अपना बिजनेस शुरू किया. संकेत ने अपने नए बिजनेस से तीन महीनों में 1 लाख 50 हजार रुपये की कमाई की है.
12वीं के बाद नौकरी नहीं… ठेले से शुरू किया ‘गोलियां फेस्ट’! आज कमा रहा 70 हजार
सोडा 20 रुपये प्रति ग्लास मिलता है
संकेत सलगर ने कहा कि संकेत के जयश्री कोल्ड्रिंक्स सेंटर पर जीरा सोडा, ऑरेंज सोडा, पाइनएप्पल सोडा, ग्रीन एप्पल सोडा, जिंजर सोडा 20 रुपये प्रति ग्लास मिलता है. साथ ही छोटी-मोटी नौकरी कर रहे युवाओं को संकेत ने सलाह दी है कि वे धीरे-धीरे पूंजी जमा करके अपना छोटा सा बिजनेस शुरू करें. आज नहीं तो कल शुरू किया गया बिजनेस जरूर सफल होगा और उससे नौकरी से ज्यादा आय होगी.
Source link