MP strict on illegal liquor sale, | छिंदवाड़ा में अवैध शराब बिक्री पर सांसद सख्त: कलेक्टर को लिखा पत्र; बस स्टैंड क्षेत्र में पुलिस ने की कार्रवाई – Chhindwara News

छिंदवाड़ा सांसद बंटी विवेक साहू ने जिले में अवैध शराब बिक्री और अहातों के संचालन पर चिंता जताते हुए कलेक्टर शीलेंद्र सिंह को पत्र लिखा। इसके बाद पुलिस ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई शुरू कर दी है।
.
सांसद ने पत्र में कहा कि प्रवास के दौरान और आमजनों से मुलाकात में लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि जिले में कई स्थानों पर अवैध अहाते संचालित किए जा रहे हैं। इन गतिविधियों से न केवल समाज का वातावरण प्रदूषित हो रहा है, बल्कि महिलाओं और बच्चों को भी अपमानित होना पड़ रहा है।
सांसद बंटी विवेक साहू ने कलेक्टर को पत्र लिखा।
शराब पी रहे लोगों को खदेड़ा
पत्र के बाद कोतवाली पुलिस ने बस स्टैंड स्थित शराब दुकान के आसपास रेड की और वहां शराब पी रहे लोगों को खदेड़ा। कोतवाली निरीक्षक उमेश गोल्हानी ने बताया कि शराब दुकानों के पास की दुकानें शराब पीने वालों को डिस्पोजल और अन्य सामग्री उपलब्ध करा रही थीं। पुलिस ने ऐसी दुकानों को भी बंद कराया है।

कोतवाली पुलिस ने बस स्टैंड स्थित शराब दुकान के आसपास रेड की।
TI ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि अवैध गतिविधियों पर रोक लगे और आम जनता को परेशानी न हो। पुलिस को पिछले कुछ समय से विभिन्न क्षेत्रों से शिकायतें मिल रही थीं कि लोग शराब दुकानों के आसपास बैठकर शराब पी रहे हैं।
Source link