People reached the hospital from 5 o’clock | जिला अस्पताल में अमरनाथ यात्रियों की भीड़: सुबह 5 बजे से लगी लाइन, एक दिन में सिर्फ 50 का होगा मेडिकल फिटनेस – Indore News

इंदौर में अमरनाथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। यात्रा के लिए पंजीयन और मेडिकल जांच शुरू होने से पहले ही शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोग जिला अस्पताल पहुंच गए। यहां सुबह 5 बजे से पहले ही लोग सड़क पर कतारबद्ध होकर बैठ गए थे।
.
दरअसल, जिला अस्पताल में प्रतिदिन केवल 50 यात्रियों का ही स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। ऐसे में पहले नंबर पाने के लिए लोग सुबह से ही लाइन में लग रहे हैं।
8 अस्पतालों में हो रही जांच
इस साल की अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू हो रही है। इसे लेकर इंदौर सहित आसपास के क्षेत्रों में श्रद्धालुओं की तैयारियां तेज हो गई हैं। पंजीयन प्रक्रिया के तहत पहले मेडिकल फिटनेस अनिवार्य है, जो सुबह 9 बजे से शुरू होती है।
इंदौर शहर में कुल 8 अस्पतालों में स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था की गई है। इनमें गोविंद वल्लभ पंत जिला चिकित्सालय, पीसी सेठी अस्पताल, हुकुमचंद अस्पताल, संयोगितागंज, नंदानगर, एमवायएच, लाल अस्पताल और पाली क्लिनिक शामिल हैं।
इसके अलावा देपालपुर, सांवेर, महू, मानपुर और हातोद क्षेत्रों में भी यात्रियों के लिए मेडिकल जांच केंद्र बनाए गए हैं।
मेडिकल परीक्षण के बाद ही मिलेगा यात्रा पंजीयन
जिला अस्पताल में अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की मेडिकल जांच डॉ. एस.के. वर्मा द्वारा की जा रही है। अस्पताल में सीमित संख्या (50 यात्री प्रति दिन) को देखते हुए श्रद्धालु सुबह जल्दी पहुंचकर अपना नंबर सुनिश्चित कर रहे हैं।
श्रद्धालु चाहते हैं कि जल्द से जल्द स्वास्थ्य प्रमाणपत्र लेकर अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीयन कर सकें।
Source link