देश/विदेश

Ajab Gajab: हमीरपुर में हेलमेट पहन कर कार क्यों चला रहा युवक? एसपी तक बात पहुंची तो…

हाइलाइट्स

हमीरपुर पुलिस का अजीबोगरीब कारनामा.
बिना हेलमेट के कार चलाने का हुआ चालान.
मजबूरी में ड्राइवर हेलमेट पहन चला रहा कार.

हमीरपुर. हमीरपुर जिले के मुस्करा थाने की पुलिस ने अजब-गजब कारनामे को अंजम दिया है. आरोप है कि मुस्करा थाना कस्बे में पुलिस ने अखबार की सप्लाई करने वाली एक क्रूजर कार मालिक के हेलमेट न पहनने पर चालान कर दिया है. इसके बाद गाड़ी मालिक डर गया है और अब सीट बेल्ट के साथ हेलमेट पहन कर कार चला रहा है.

दरअसल, मुस्करा कसबे में छह थोक मुहल्ले का रहने वाला पवन कुमार से अखबार की सप्लाई करता है. अपनी क्रूजर18 अप्रैल को पवन कुमार का ड्राइवर राठ कस्बे से जब अखबार की सप्लाई करके आ रहा था, तभी मुस्करा थाने में तैनात दारोगा ने गाड़ी रुकवाई और कार की फोटो खींच कर उसका एक हजार रुपए का चालान कर दिया.

गाड़ी मालिक पवन कुमार के मोबाइल पर जब बिना हेलमेट गाड़ी चलाने का मैसेज पहुंचा तो वह हैरत में पड़ गया. पवन इसकी शिकायत लेकर आला अधिकारियों के पास गया, जहां उसको आश्वासन दिया गया कि उसका चालन रिजेक्ट कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं तो वह अब हेलमेट पहन कर कार चला रहे हैं.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

पवन कुमार ने बताया कि शिकायत करने पर दारोगा नन्द किशोर यादव अब गाड़ी सीज करने की धमकी दे रहे हैं. फिलहाल अब हेलमेट पहनकर कार चलाने की फोटो जमकर वायरल हो रहा है और इस मामले में पुलिस भी चुप्पी साधे है. इसी दहशत में वह हेलमेट पहनकर गाड़ी चला रहा है और ड्राइवर को भी हेलमेट पहन कर कार चलाने की नसीहत दी है.

पुलिस के इस अजब-गजब कारनामे पर जब जिले की एसपी दीक्षा शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ये चालान ऑनलाइन किए जाते हैं. इसलिए इनमें कई बार फीडिंग में गलती हो जाती है. इस गलत चालान को रद्द करा दिया जाएगा. बहरहाल, पुलिस भले ही इस चालान को रद्द कर दे, लेकिन फिलहाल तो मामला चर्चा में है.

Tags: Ajab Gajab news, Hamirpur news, UP news, Viral news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!