Three people died due to electric shock in Seoni | सिवनी में बिजली का करेंट लगने से तीन की मौत: धूमा में महाकाली चल समारोह में हादसा, 5 लोगों घायल, अस्पताल में भर्ती – Seoni News

सिवनी जिले की लखनादौन तहसील के धूमा में महाकाली के चल समारोह के दौरान हाईटेंशन तारों की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई।हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, धूमा मुख्यालय में 21 फिट ऊंची माता महाकाली की प्रतिमा का विसर्जन किया जाना
.
इसी दौरान एक माता महाकाली के रथ को स्टेडियम से लाते समय रथ हाईटेंशन तारों के संपर्क में आ गया। जिसके बाद रथ को ला रहे कुछ युवकों हाईटेंशन बिजली का करंट लग गया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की जानकारी पुलिस और 108 वाहन में दी। जिसके बाद घायलों को सिविल अस्पताल लखनादौन लाया गया। जहां डॉक्टरों ने 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया। बाकी 5 घायलों का इलाज जारी है।
मृतकों में के नाम शामिल हैं। और घायलों में है। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटनाक्रम की जांच कर रही है और मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। लखनादौन एसडीओपी अपूर्व भलावी ने बताया कुछ युवक काली जी के रथ को ल रहे थे रथ हाईटेंशन बिजली के तारों के करीब आ गया और कुछ युवकों को करंट लग गया। जिनमें से 3 की मौत हो गई और 5 घायल हो गए। फिलहाल घटनाक्रम की जांच की जा रही है।
यहां देखिए तस्वीरें…








Source link