Bird flu confirmed in Shahdol | शहडोल में बर्ड फ्लू की पुष्टि: 150 कौओं की मौत के बाद एच5एन1 वायरस मिला, स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाकर की स्क्रीनिंग – Shahdol News

शहडोल जिले में बर्ड फ्लू का मामला सामने आया है। झीक बिजुरी क्षेत्र के मैरटोला करौदी में कौओं की लगातार मौतों का कारण एच5एन1 वायरस पाया गया है। इसकी पुष्टि गुरुवार को हुई है।
.
1 अप्रैल को 150 से ज्यादा कौओं की मौत की सूचना मिली। 2 अप्रैल को जांच टीम का गठन किया गया। स्वास्थ्य विभाग ने मृत कौओं के सैंपल लिए। परीक्षण के लिए 3 मृत कौए भी ले जाए गए थे।
दीवार पर बैठा कौआ।
टीम में शामिल डॉक्टर
राज्य स्तरीय जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत कार्रवाई की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा के निर्देश पर विशेष चिकित्सा टीम बनाई गई। टीम में डॉ. एसडी कंवर, डॉ. अंशुमन सोनारे, डॉ. सचिन कार्खुर और मोहम्मद अशरफ शामिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने बिजुरी टोला और आसपास के मोहल्लों में स्वास्थ्य शिविर लगाया है। ग्रामीणों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है। यह कदम एहतियातन उठाया गया है। विभाग यह जांच कर रहा है कि कहीं यह बीमारी मनुष्यों तक तो नहीं पहुंची है।

स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों ने किया मौके पर निरीक्षण।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में कौओं की मौत का सिलसिला चल रहा था। पशु चिकित्सा विभाग ने मृत कौओं के नमूने भोपाल भेजे थे। जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है।
कैंप लगाकर हो रही स्क्रीनिंग
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर राजेश मिश्रा ने बताया कि हमें जानकारी मिलने के बाद हमने टीम का गठन किया है। जो लगातार कैंप लगाकर लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है। गुरुवार को 40 लोगों की स्क्रीनिंग की है। कोई भी मरीज संदिग्ध नहीं मिला है।
Source link