Fire Destroyed The Property Of A Farmer In Shahdol, Allegations Against The Bully Manish Kewat – Madhya Pradesh News

ये भी पढ़ें: कुंवारा है डॉ. कैम, दस्तावेज में पत्नी-बच्चों के नाम फर्जी, MBBS की डिग्री असली बताई; किए बड़े खुलासे
पुलिस के अनुसार सीधी थाना क्षेत्र के ग्राम महुआ टोला निवासी किसान संजय जैसवाल ने शिकायत में बताया है कि उसने कटाई के बाद अपने खेत में धान की पैरा को रखा था। दबंग मनीष केवट ने वहां बीड़ी पीते हुए एक पैरा में आग लगा दी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि स्थानीय लोगों की मदद से भी उस पर काबू पाना संभव नहीं हो सका। संजय ने कहा, मैंने अपने पड़ोसियों से मदद मांगी, लेकिन पानी डालने के बावजूद आग और भयानक हो गई। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी मेहनत से कमाई गई संपत्ति इस तरह बर्बाद हो जाएगी। आग में मेरा ट्रैक्टर, फसल और अन्य सामान जल गया और मैं केवल देखता रह गया। उसने कहा, कि मेरे बच्चे इस घटना से बहुत परेशान हैं। हमें न्याय चाहिए।
ये भी पढ़ें: सात जानें लेने वाले फर्जी डॉक्टर को पूछताछ में आया बुखार, इन बीमारियों से भी परेशान, कैसी कट रही रिमांड?
सीधी थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि घटनास्थल का मुआयना कर रिपोर्ट तैयार की गई है। आगजनी की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है। शिकायतकर्ता ने मनीष केवट पर फसल में आग लगाने का आरोप लगाया है। फिलहाल, मामले की जांच चल रही है।
Source link